AUS vs ENG: इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग इलेवन, 3 साल पहले टेस्ट खेले खिलाड़ी को किया शामिल, तूफानी पेसर बाहर

AUS vs ENG: इंग्लैंड ने बदली प्लेइंग इलेवन, 3 साल पहले टेस्ट खेले खिलाड़ी को किया शामिल, तूफानी पेसर बाहर
England head coach Brendon McCullum has a word with captain Ben Stokes in this frame

Story Highlights:

मार्क वुड चोट की वजह से ब्रिस्बेन टेस्ट से बाहर हो गए.

इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में चार स्पेशलिस्ट पेसर खिलाए थे.

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट की वजह से ब्रिस्बेन में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो गए. उनकी जगह स्पिन ऑलराउंडर विल जैक्स को लाया गया है. इस खिलाड़ी ने तीन साल पहले आखिरी टेस्ट खेला था. विल जैक्स ने 2022 में पाकिस्तान दौरे से टेस्ट डेब्यू किया था. उस दौरे के बाद से उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला था. जैक्स के नाम दो टेस्ट में छह विकेट और 89 रन हैं. 

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में खेला जाना है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने दो दिन के अंदर ही जबरदस्त जीत हासिल की थी. तब ट्रेविस हेड ने आतिशी शतक लगाया था. पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का जबरदस्त रिकॉर्ड है. वहीं इंग्लैंड का काफी खराब है.

जैक्स को बशीर पर दी गई वरीयता

 

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रैक्टिस के दौरान जैक्स और शोएब बशीर दोनों को ही आजमाया गया था. इससे संकेत मिले थे कि किसी एक स्पिनर को लिया जा सकता है. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने चार स्पेशलिस्ट पेसर खिलाए थे. लेकिन वह दांव सही नहीं रहा था. इंग्लिश टीम दो दिन के अंदर ही टेस्ट हार गई थी. जैक्स को बशीर पर इकलौते स्पिनर के तौर पर वरीयता दी गई है.

विल जैक्स का कैसा है फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड

 

27 साल के जैक्स ने पिछले दो सीजन में केवल पांच ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें से तीन मैच इस काउंटी चैंपियनशिप में आए थे. इनमें उन्होंने 38.80 की औसत से पांच विकेट लिए थे. 29 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 49 विकेट हैं. 2024 में भारत दौरे पर डेब्यू करने वाले बशीर पिछले डेढ़ साल में इंग्लैंड के नंबर एक स्पिनर बन गए थे. लेकिन अब उनकी अनदेखी की गई.