इंग्लैंड के दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले एशेज 2025-26 से पहले अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. यह सीरीज 21 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक चलेगी. रूट के लिए यह सीरीज बहुत खास है क्योंकि उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में एक भी शतक नहीं बनाया है.
ऑस्ट्रेलिया में रूट का प्रदर्शन
रूट का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत शानदार नहीं रहा है. उन्होंने 27 टेस्ट पारी में 35.68 की औसत से 892 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने नौ अर्धशतक बनाए, लेकिन तीन बार 80 रन से ज्यादा बनाने के बावजूद शतक नहीं बना पाए.
यह सीरीज मेरे बारे में नहीं
रूट ने साफ किया कि यह सीरीज उनके बारे में नहीं है. उन्होंने बताया कि इस बार वह ज्यादा अनुभव के साथ और बिना कप्तानी के दबाव के मैदान में उतरेंगे. रूट ने कहा, "यह दौरा मेरे बारे में नहीं है. अगर मैं रन बनाता हूं और अच्छा खेलता हूं, तो यह इंग्लैंड को सीरीज जीतने का शानदार मौका देगा. इस बार मैं एक अलग भूमिका में हूं, मेरे पास पहले से ज्यादा अनुभव है और मैं अपनी बल्लेबाजी को ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अच्छे से मैनेज करना जानता हूं."
इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर भरोसा
रूट ने इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी पर कहा कि इस बार उनकी टीम के पास 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार वाले गेंदबाज हैं. रूट ने कहा, "मैं इस बार पूरी तरह अलग रणनीति के साथ उत्साहित हूं. हमारी गेंदबाजी लाइन-अप कुछ अलग होगी. हमारे पास तीन या चार ऐसे गेंदबाज हो सकते हैं जो 90 मील प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं. हम पुरानी रणनीति के साथ नहीं जाएंगे. हम कुछ नया करने की कोशिश करेंगे, जो बहुत रोमांचक है."