Ashes 2025: इंग्लैंड से टक्कर से पहले ऑस्ट्रेलिया का भारी नुकसान हो गया! कमिंस-एबट के बाद ये खतरनाक बॉलर पर्थ टेस्ट से बाहर

Ashes 2025: इंग्लैंड से टक्कर से पहले ऑस्ट्रेलिया का भारी नुकसान हो गया! कमिंस-एबट के बाद ये खतरनाक बॉलर पर्थ टेस्ट से बाहर
Steve O'Keefe of Australia walks onto the field during day one of the third Test against West Indies at Sydney Cricket Ground on January 3, 2016 in Sydney, Australia.

Story Highlights:

जॉश हेजलवुड को शेफील्ड शील्ड मुकाबले के दौरान चोट लगी थी.

जॉश हेजलवुड का तीन दिन पहले स्कैन हुआ था जिसमें उन्हें खेलने के लिए फिट बताया गया था.

माइकल नेसर को जॉश हेजलवुड के बाहर होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है.

एशेज 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुसीबत बढ़ गई है. पैट कमिंस के बाद अब जॉश हेजलवुड भी पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गए. वे हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते एशेज सीरीज का पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. जॉश हेजलवुड को शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की ओर से विक्टोरिया के खिलाफ खेलते हुए चोट लगी. हालांकि तीन दिन पहले कहा गया था कि उनकी चोट गंभीर नहीं है. हेजलवुड की जगह पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड में माइकल नेसर को जोड़ गया है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के पहले टेस्ट से पहले तीन गेंदबाजों को गंवा चुकी हैं. इनमें कमिंस और हेजलवुड के अलावा शॉन एबट भी शामिल हैं. कमिंस पीठ में चोट के चलते पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे तो एबट हैमस्ट्रिंग के चलते बाहर हुए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जॉश हेजलवुड की चोट पर क्या कहा

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हेजलवुड की चोट पर 15 नवंबर को कहा, बुधवार को शुरुआती स्कैन्स में मांसपेशियों में खिंचाव नहीं आया था लेकिन आज के स्कैन में चोट की पुष्टि हुई. शुरुआती जांच में हल्की मांसपेशियों की चोट अक्सर नज़र नहीं आती है. ऑस्ट्रेलिया को अब इंग्लैंड के सामने पहले टेस्ट में मिचेल स्टार्क और स्कॉट बॉलैंड की जोड़ी के भरोसे रहना होगा.

हेजलवुड की चोट का मतलब है कि 31 साल के पेसर ब्रेंडन डॉगेट का डेब्यू हो सकता है. 2014 के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने घर पर कमिंस और हेजलवुड के बिना केवल दो ही टेस्ट खेले हैं. 2021 में इंग्लैंड और 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ, हालांकि दोनों में उसे जीत मिली थी. इन दोनों टेस्ट में नेसर खेले थे.