Ashes 2025: इंग्लैंड को सीरीज से पहले ही मिला सिरदर्द, 9 महीने बाद खेल रहा तूफानी गेंदबाज 8 ओवर फेंकते ही चोटिल

Ashes 2025: इंग्लैंड को सीरीज से पहले ही मिला सिरदर्द, 9 महीने बाद खेल रहा तूफानी गेंदबाज 8 ओवर फेंकते ही चोटिल
England bowlers Mark Wood (r) and Jofra Archer look on during England nets at St George's Park on January 13, 2020 in Port Elizabeth, South Africa.

Story Highlights:

मार्क वुड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान चोट लगी थी.

मार्क वुड घुटने की सर्जरी के चलते नौ महीने से क्रिकेट से दूर थे.

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एशेज 2025-26 खेलने के लिए पहुंची इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 13 नवंबर को प्रैक्टिस मैच में सिरदर्द मिल गया. तेज गेंदबाज मार्क वुड इस दौरा चोटिल हो गए. उनकी बायीं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया और वे मैदान छोड़कर चले गए. तीन दिवसीय मुकाबले के पहले दिन मार्क वुड ने आठ ओवर बॉलिंग की. इसमें 29 रन दिए और उन्हें विकेट नहीं मिला. इससे आगे वे बॉलिंग नहीं कर पाए. इंग्लैंड लॉयंस ने पहले दिन के खेल में 382 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से विल जैक्स ने सर्वाधिक 84 रन बनाए. उनके अलावा बेन मैक्किनी (67), जॉर्डन कॉक्स (53), थॉमस रू (55) और मैथ्यू पॉट्स (53) ने अर्धशतक लगाए.

वुड ने इंग्लैंड इलेवन की तरफ से खेलते हुए चार-चार ओर के दो स्पैल डाले. अपने दूसरे स्पैल के बीच में वे मैदान से बाहर चले गए. मार्क वुड नौ महीने बाद खेलने उतरे थे. उनकी घुटने की सर्जरी हुई थी और इसके चलते वे खेल से बाहर थे. 

इंग्लैंड बोर्ड ने मार्क वुड की चोट पर क्या कहा

 

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने वुड की चोट पर बताया, मार्क वुड के लिए आज आठ ओवर फेंकने की योजना बनाई गई थी. उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है जिसकी वजह से वह पहले दिन के खेल के दूसरे सेशन में कुछ समय के लिए मैदान से बाहर रहे और कल उनके स्कैन कराए जाएंगे. दो दिन के वक्त में उनके फिर से बॉलिंग करने की संभावना है. इस बात की संभावना कम है कि वह आज (13 नवंबर) को मैदान पर आएंगे. 

इंग्लैंड के उपकप्तान हैरी ब्रूक ने पहले दिन के खेल के बाद वुड से जुड़े सवाल पर कहा, यह आदर्श नहीं है लेकिन तेज गेंदबाज होने पर यह सब होता है. मैंने उसे अभी देखा नहीं है और बात भी नहीं हुई. इसलिए मुझे उसकी वर्तमान स्थिति का पता नहीं. हम कल देखेंगे कि क्या होता है.