तकिया लेकर मैदान पर आए जोफ्रा आर्चर तो मैथ्यू हेडन को आया गुस्सा, कमेंट्री बॉक्स से लगाई क्लास, बोले- अगर मैं बैटर होता तो...

तकिया लेकर मैदान पर आए जोफ्रा आर्चर तो मैथ्यू हेडन को आया गुस्सा, कमेंट्री बॉक्स से लगाई क्लास, बोले- अगर मैं बैटर होता तो...
जोफ्रा आर्चर और मैथ्यू हेडन

Story Highlights:

हेडन ने आर्चर की क्लास लगाई है

आर्चर को मैदान पर तकिए के साथ देखा गया

इंग्लैंड की टीम एशेज के दूसरे टेस्ट में पीछे है और ऐसा लग रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम अब इस मैच पर आसानी से कब्जा कर लेगी. शनिवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले गाबा के मैदान पर जोफ्रा आर्चर को तकिए के साथ देखा गया. कमेंट्री बॉक्स में जैसे ही इस बात पर चर्चा हुई पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन को गुस्सा आ गया और उन्होंने आर्चर की क्लास लगा दी. हेडन ने साफ कहा कि, आर्चर जो भी कर रहे हैं वो गलत है.

हेडन ने चैनल 7 पर कहा कि, मुझे माफ करना लेकिन ये मेरे लिए भरोसा करने लायक नहीं है. अगर मैं बल्लेबाज होता तो मैं यही कहता कि और रन बनाओ. यहां उन्हें ये लग रहा होगा कि वो इसपर सोएंगे. लेकिन पूरे दिन ऐसा नहीं होगा. वहीं रात में भी ऐसा नहीं होगा.

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स ने बल्ले के साथ कुछ ऐसा ही किया जब उन्होंने 511 रन ठोक दिए और इंग्लैंड पर 177 रन की लीड हासिल कर ली. इस लीड के बाद पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि, इंग्लैंड की टीम यहां पूरी तरह पस्त दिखी. उन्होंने फील्डिंग भी सही नहीं की.

वॉन ने बताया इंग्लैंड को कमजोर

माइकल वॉन ने इंग्लैंड को लेकर कहा कि, अगर मैं ये मैच खेलता तो ऑस्ट्रेलिया के सामने मैं कुछ और रणनीति लाता. उनकी फील्डिंग ड्रील्स कमाल की है. लेकिन जब उनके पास गेंद आ रही है तो उन्हें समझ नहीं आ रहा कि उन्हें क्या करना है. यहां आपको मौके बनाने होंगे, फोकस करना होगा. आप घंटों प्रैक्टिस करते हैं लेकिन मैच के दौरान अगर आप सही तरह से फील्डिंग नहीं कर पाते तो कोई फायदा नहीं. आपको ट्रेनिंग के दौरान दिमाग भी लगाना होगा.