ऑस्ट्रेलिया के सीम बॉलिंग ऑलराउंडर माइकल नेसर ने जो रूट के विकेट को बेहद शानदार पल बताया है. 5वें टेस्ट के दूसरे दिन एशेज के फाइनल टेस्ट में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर नेसर ने 4 विकेट लिए जिसमें जो रूट भी शामिल थे. रूट ने 41वां टेस्ट शतक ठोका और 160 रन की पारी खेली. नेसर ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि, मैंने सालों से बाउंसर नहीं डाला है. ऐसे में मैं चाहता था कि मैं उन्हें बाउंसर डाल सरप्राइज दूं. ये कुछ ऐसे मौके होते हैं जो काम कर जाते हैं. लेकिन ये बेहद मुश्किल होते हैं. ऐसे में आपको पूरी जान लगा देनी होती है. मैंने जो कैच लिया उसपर मुझे गर्व है.
हेड-स्टोक्स पर क्या बोले नेसर
5वें टेस्ट के दूसरे दिन के अंत में ट्रेविस हेड ने 87 गेंदों पर 91 रन ठोके. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 34.1 ओवरों में 2 विकेट गंवा कुल 166 रन ठोक दिए हैं. टीम फिलहाल इंग्लैंड से 218 रन पीछे चल रही है. नेसर ने कहा कि हेड को पता है कि उन्हें क्या करना है. नेसर ने आगे बताया कि, मैं उन्हें शुरुआती दिनों से भी जानता हूं. उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है.
नेसर ने आगे कहा कि, वो हर गेंद पर स्कोर करना चाहते हैं. उनका हैंड- आई कॉर्डिनेशन शानदार है. आपको लगता है कि आपने उन्हें बैकफुट पर ढकेल दिया है लेकिन तभी वो आपको चौका मार देते हैं. जिस तरह हेड बैटिंग करते हैं, हमें वो पसंद है.

