Ashes: पैट कमिंस के लिए जोखिमभरा होता आखिरी दो टेस्ट खेलना! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के कारण लिया बड़ा फैसला

Ashes: पैट कमिंस के लिए जोखिमभरा होता आखिरी दो टेस्ट खेलना! ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के कारण लिया बड़ा फैसला
पैट कमिंस

Story Highlights:

पैट कमिंस कमर की चोट से जूझ रहे थे.

वह एशेज सीरीज में सिर्फ एक मैच खेले.

Ashes: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरुआती तीन टेस्ट मैच जीतकर एशेज सीरीज रिटेन कर ली है. शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सिर्फ एक मैच खेले. एडिलेड में उन्होंने कुल छह विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई. हालांकि इस जीत के बाद उन्होंने सीरीज के बाकी बचे आख‍िरी दो टेस्ट मैच ना खेलने का फैसला लिया. उनका कहना है कि अगर वो आख‍िरी दो टेस्ट खेलते तो उनके लिए जोखिमभरा होता.

टी20 विश्व कप से पहले आराम

फिटनेस समस्याओं के कारण आखिरी दो एशेज टेस्ट से भी बाहर हुए कमिंस की नजरें अब अगले साल फरवरी में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्व कप पर लगी हैं . कमिंस ने कहा कि वह अब टी20 विश्व कप से पहले कुछ आराम करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना पहला मैच 11 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड से खेलेगी.

एडीलेड में छह विकेट

कमिंस को जून जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर कमर की चोट लगी थी, जिसके कारण वह पहले दो एशेज टेस्ट से बाहर थे लेकिन एडीलेड में तीसरे मैच में वापसी करके छह विकेट लिये. ऑस्ट्रेलिया ने पहले तीनों टेस्ट जीत लिये हैं लिहाजा कमिंस को आखिरी दो मैचों से बाहर रखने का फैसला किया गया.

पहले दिन 20 विकेट

कमिंस की गैर मौजूदगी में स्टीव स्मि‍थ मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्िसंग डे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं. पहले दिन इस मैच में कुल 20 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 152 रन पर सिमट गई, जिसके बाद इंग्लैंड की पहली पारी को 110 रन समेट दिया. पहले दिन स्टंप होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के चार रन बना लिए हैं और वह 46 रन से आगे है.