एशेज से पहले अंग्रेजों की नींद उड़ी! पैट कमिंस ने चोट पर दिया बड़ा बयान, कहा- अभी 4 हफ्ते हैं...

एशेज से पहले अंग्रेजों की नींद उड़ी! पैट कमिंस ने चोट पर दिया बड़ा बयान, कहा- अभी 4 हफ्ते हैं...
फोटोशूट के दौरान पैट कमिंस

Story Highlights:

पैट कमिंस ने रिकवरी शुरू कर दी है

कमिंस ने कहा कि उनके पास एक महीना और है

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एशेज सीरीज से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है. पहला टेस्ट 21 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा, ऐसे में इसमें अभी 1 महीने से भी ज्यादा का समय बाकी है. इससे ठीक पहले पैट कमिंस ने दौड़ना शुरू कर दिया है.

क्या पहला टेस्ट खेलेंगे कमिंस?

फॉक्स क्रिकेट से बातचीत के दौरान कमिंस ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि, मेरा उस टेस्ट में खेलना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मेरे पास अभी भी समय है. मैं दौड़ रहा हूं. लेकिन मेरे लिए मुश्किल हो रहा है. अगले हफ्ते से मैं गेंदबाजी की प्रैक्टिस करूंगा.

कमिंस को रिकवर करने में लग जाएंगे हफ्ते

कमिंस ने कहा कि, स्पाइक्स पहनने से पहले मेरे पास कुछ हफ्ते हैं. लेकिन पिछले कुछ हफ्ते अच्छे गए हैं. हर सेशन के बाद मुझे अच्छा महसूस हुआ है. मुझे नेट्स में एक महीना देना होगा. अगर आप टेस्ट खेल रहे हैं तो आपको ये देखना होता है कि आप दिन में 20 ओवर फेंक सकते हैं या नहीं.

ऑस्ट्रेलिया कप्तान ने अंत में यही कहा कि, जब उन्हें पीठ की दिक्कत हुई थी तब से लेकर अब तक उन्हें काफी राहत मिली है. उस दौरान काफी मुश्किलें आईं थी लेकिन अब समय के साथ वो और ज्यादा ठीक हो रहे हैं.