क्या रवि शास्त्री बन सकते हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले कोच? पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाया हड़कंप

क्या रवि शास्त्री बन सकते हैं इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अगले कोच? पूर्व क्रिकेटर के बयान ने मचाया हड़कंप
मैच से पहले कमेंट्री के दौरान रवि शास्त्री (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

मोंटी पनेसर ने बड़ा बयान दिया है

पनेसर ने कहा कि रवि शास्त्री को इंग्लैंड का कोच बना देना चाहिए

इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में सिर्फ 11 दिनों में 3-0 से करारी हार मिली है. इससे टीम के लीडरशिप में बदलाव की मांग और जोर पकड़ गई है. पूर्व इंग्लैंड स्पिनर मोंटी पनेसर ने कहा कि टीम को नई सोच की जरूरत है और ब्रेंडन मैक्लम की जगह पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री को इंग्लैंड का कोच बनाना चाहिए. पनेसर ने शास्त्री के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साबित हुए ट्रैक रिकॉर्ड की तारीफ की और कहा कि ऑस्ट्रेलिया में हाई-प्रेशर सीरीज जीतने के लिए ऐसी समझ चाहिए.

बता दें कि, मैक्कलम के बैजबॉल की पहले तारीफ होती थी लेकिन अब ये बुरी तरह सवालों के घेरे में है. इंग्लैंड की घर और बाहर दोनों जगह खराब परफॉर्मेंस के बाद ये सवाल उठ रहे हैं. 2024 की शुरुआत से अब तक टीम ने 12 टेस्ट जीते हैं, लेकिन 13 हार गए हैं. इससे मैक्कलम के तरीके पर शक हो रहा है, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे टॉप टीमों के खिलाफ ये कितना कारगर है.

रवि शास्त्री का रिकॉर्ड है शानदार

बता दें कि, शास्त्री का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार है. उनके कोचिंग में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दो सीरीज जीतीं. 2018-19 और 2020-21 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी दोनों बार 2-1 से अपने नाम की. इसी अनुभव की वजह से पनेसर जैसे पूर्व खिलाड़ी मानते हैं कि शास्त्री ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमजोरियों को अच्छे से भुनाना जानते हैं.

मैक्कलम ने अपने भविष्य पर क्या कहा?

इन सब अटकलों के बीच मैक्कलम से जब उनके भविष्य को लेकर पूछा गया कि क्या वो 2026 के इंग्लिश समर तक कोच बने रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि ये फैसला उनके हाथ में नहीं है. प्रेस से बात करते हुए मैक्कलम बोले, “मुझे नहीं पता. ये फैसला मेरे हाथ में तो है नहीं ना? मैं बस अपना काम करता रहूंगा, यहां जो गलतियां हुईं उनसे सीखूंगा और जरूरी बदलाव करने की कोशिश करूंगा. ऐसे सवालों के जवाब किसी और को देने हैं, मुझे नहीं.”