एलेक्स कैरी के विवाद पर स्निकोमीटर ऑपरेटर ने मानी गलती, इंग्लैंड को वापस मिला DRS, जानें क्या है मामला?

एलेक्स कैरी के विवाद पर स्निकोमीटर ऑपरेटर ने मानी गलती, इंग्लैंड को वापस मिला DRS, जानें क्या है मामला?
शॉट खेलने के दौरान एलेक्स कैरी

Story Highlights:

Ashes : एलेक्स कैरी के नॉट आउट रहने से मचा हंगामा

Ashes : एलेक्स कैरी मामले पर सामने आया सच

Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड के मैदान में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बड़ा विवाद खड़ा हो गया. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी के बल्ले के पास से गेंद गुजरते ही विकेटकीपर ने कैच पकड़ा, लेकिन मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया. इसके बाद इंग्लैंड ने DRS लिया. रीव्यू के दौरान देखा गया कि गेंद लगने से पहले ही स्निकोमीटर में हलचल दिखाई दे रही थी, जबकि गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तो उस समय कोई स्पाइक नजर नहीं आया. इसी आधार पर अंपायर ने एलेक्स कैरी को नॉट आउट करार दिया. इस फैसले के बाद मैदान पर हंगामा मच गया. बाद में स्निकोमीटर ऑपरेटर ने अपनी गलती स्वीकार की, जिसके चलते इंग्लैंड को उनका DRS वापस दे दिया गया. हालांकि, तब तक कैरी का शतक इंग्लैंड को भारी नुकसान पहुंचा चुका था.

इस पर इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ज़ोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर अहसान रज़ा ने आउट नहीं दिया. इंग्लैंड ने रिव्यू लिया, जिसमें स्निकोमीटर पर एक स्पाइक दिखाई दी, लेकिन वह गेंद के बल्ले के पास से गुजरने से तीन-चार फ्रेम पहले की थी. जब गेंद वास्तव में बल्ले के पास थी, उस समय कोई स्पाइक नजर नहीं आई. इसी वजह से कैरी को नॉट आउट करार दिया गया.

स्निकोमीटर ऑपरेटर ने मानी गलती

कैरी के नॉट आउट दिए जाने के बाद इंग्लैंड के फैंस भड़क उठे और मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक फैसले का विरोध किया. बाद में जांच में सामने आया कि स्निकोमीटर ऑपरेटर से तकनीकी गलती हो गई थी, जिसकी वजह से स्पाइक पहले दिखाई दी. दूसरे दिन स्निकोमीटर ऑपरेटर ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी, जिसके बाद इंग्लैंड को उनका DRS भी वापस कर दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कितने रन बनाए ?

हालांकि, इस फैसले से इंग्लैंड को बड़ा नुकसान हो चुका था. एलेक्स कैरी (106 रन) ने इसके बाद शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 371 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.