स्ट‍ीव स्म‍िथ बने इंग्लैंड के ख‍िलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, 5094 रनों के साथ डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

स्ट‍ीव स्म‍िथ बने इंग्लैंड के ख‍िलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, 5094 रनों के साथ डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा
स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 138 रन बनाए. (pc: getty)

Story Highlights:

स्टीव स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 138 रन बनाए.

इंग्लैंड के ख‍िलाफ स्टीव स्मिथ ने 5 हजार इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए.

Steve Smith Records: स्टीव स्मिथ ने सिडनी में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2025-26 पांचवें और आखिरी टेस्ट में इतिहास रच दिया है. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी कर रहे स्मिथ ने पहली पारी में 220 गेंदों पर 138 रन बनाए. नंबर 5 बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर रहते हुए एशेज इतिहास में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने और अपना 37वां टेस्ट शतक लगाने के अलावा स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट + वनडे + T20I) में 5000 रन भी पूरे किए और वह इस टीम के ख‍िलाफ 5000 रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं.

122 पारियों में 5094 रन

ब्रैडमैन ने 37 टेस्ट मैचों की 63 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 5028 रन बनाए थे, जबकि स्मिथ ने अब सभी फॉर्मेट में खेले गए 90 मैचों की 122 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ 5094 रन बना लिए हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

ख‍िलाड़ी मैच रन
स्टीव स्म‍िथ 90 5094
डॉन ब्रैडमैन 37 5028
एलन बॉर्डर 90 4850
विवि रिचर्ड्स 72 4488
रिकी पॉन्ट‍िंग 77 4141
विराट कोहली 87 4036
सचिन तेंदुलकर 69 3990
महेला जयवर्धने 75 3987
स्टीव वॉ 76 3866
ब्रायन लारा 59 3778

एक टीम के खिलाफ 5000 से ज़्यादा रन

स्मिथ से पहले सिर्फ तीन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और ब्रेडमैन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ 5000 से ज़्यादा रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 1991 से 2013 तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए 110 मैचों की 144 पारियों में कुल 6707 रन बनाए. उनके बाद विराट कोहली हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 106 इंटरनेशनल मैचों की 126 पारियों में 5551 रन बनाए हैं. स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 टेस्ट की 73 पारियों में 3691 रन, 40 वनडे मैचों में 1245 रन और 9 टी20 मैचों में 158 रन बनाए हैं.

न्यूजीलैंड की T20 World Cup 2026 टीम का ऐलान, दो गेंदबाजों पर बड़ी अपडेट