संडे को गाबा में दूसरे ऐशेज टेस्ट के आखिरी पलों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के बीच जबरदस्त बहस हो गई.
स्टार्क-नेसेर के कहर में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीती बाजी
आर्चर पर स्मिथ ने लगातार अटैक किया
अगले ही ओवर में स्मिथ ने गस एटकिंसन की गेंद को फिर लेग साइड में छक्का जड़कर मैच खत्म कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने 65 रन का टारगेट 8 विकेट रहते आसानी से हासिल कर लिया.
8 विकेट से ऑस्ट्रेलिया की जीत
चेज की शुरुआत ट्रेविस हेड ने धमाकेदार तरीके से की. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया, लेकिन 22 रन बनाकर एटकिंसन की गेंद पर आउट हो गए. मार्नस लाबुशेन सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. फिर स्मिथ ने सिर्फ 9 गेंदोंद में नाबाद 23 रन ठोक दिए. दूसरी तरफ ओपनर जेक वेदराल्ड 23 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली.
पहले भी भिड़ चुके हैं स्मिथ और आर्चर
आर्चर और स्मिथ की ये तगड़ी भिड़ंत देखकर सबको 2019 की एशेज सीरीज याद आ गई. उस बार भी दोनों के बीच जबरदस्त जंग हुई थी. उस वक्त आर्चर पहली बार ऐशेज खेल रहे थे और अपनी खतरनाक बाउंसर से सबको डराते थे. दूसरी तरफ स्मिथ बॉल टैंपरिंग बैन के बाद वापसी कर रहे थे और पूरे ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद उन पर टिकी थी. दोनों के बीच हर टक्कर देखते ही बनती थी. इस बार भी वही पुराना स्वाद लौट आया.

