एशेज की हार ने खोली आंखें, इंग्लैंड बोर्ड का एक्शन प्लान तैयार, खिलाड़ियों की नाइटलाइफ पर पाबंदी, लगेगा कर्फ्यू

एशेज की हार ने खोली आंखें, इंग्लैंड बोर्ड का एक्शन प्लान तैयार, खिलाड़ियों की नाइटलाइफ पर पाबंदी, लगेगा कर्फ्यू
DRS का इंतजार करती इंग्लैंड क्रिकेट टीम (PHOTO: GETTY)

Story Highlights:

ऑस्ट्रेलिया में अंग्रेज खिलाड़ियों को काफी ज्यादा ट्रोल होना पड़ा था

खिलाड़ियों ने शराब का सेवन किया था

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड अब खिलाड़ियों के लिए सख्त कर्फ्यू लगाने पर विचार कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में एशेज दौरे के दौरान भारी शराब पीने और मैदान के बाहर गलत व्यवहार की शिकायतें आई हैं. द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ये बातें अब चल रही हैं क्योंकि इंग्लैंड को जल्द ही श्रीलंका का वनडे दौरा करना है और उसके बाद T20 वर्ल्ड कप भी खेलना है, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में होगा. एशेज में इंग्लैंड 4-1 से हार गया था, जिसके बाद पूरी टीम की संस्कृति पर सवाल उठने लगे हैं. बोर्ड ने इसके लिए पूरी जांच शुरू कर दी है.

ये समस्या एशेज से पहले से ही शुरू हो गई थी. न्यूजीलैंड के वनडे दौरे पर ही खराब आदतें बननी शुरू हुईं थीं. बेन स्टोक्स के ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले ही अनुशासन ढीला पड़ने लगा था. और तो और, ODI कप्तान हैरी ब्रूक पर एशेज शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले ही एक झगड़े की खबर आई थी.

ECB ने पहले भी कर्फ्यू लगाया है

अब ECB सख्त कदम उठाने की सोच रहा है, जैसे कर्फ्यू और ज्यादा निगरानी. ये कोई नई बात नहीं है. 2017-18 एशेज में जॉनी बेयरस्टो और कैमरन बैनक्रॉफ्ट वाले हादसे के बाद कर्फ्यू लगाया गया था. फिर बेन स्टोक्स के ब्रिस्टल नाइटक्लब वाले झगड़े के बाद भी. मजेदार बात ये कि 2022 में कप्तान बनने के बाद स्टोक्स ने खुद कर्फ्यू हटा दिया था. अब इंग्लैंड 22 जनवरी से 3 फरवरी तक श्रीलंका में तीन वनडे और तीन T20 मैच खेलेगा. उसके बाद 8 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत करेगा. इस बार शायद नियम बहुत सख्त होंगे.

हर्षित राणा ने अपनी ट्रेनिंग को लेकर किया खुलासा, टीम मैनेजमेंट का भी किया जिक्र