ट्रेविस हेड ने टेस्ट को बनाया T20, 69 गेंदों पर शतक ठोक अंग्रेज गेंदबाजों की सरेआम धुलाई, 127 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त

ट्रेविस हेड ने टेस्ट को बनाया T20,  69 गेंदों पर शतक ठोक अंग्रेज गेंदबाजों की सरेआम धुलाई, 127 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त
शतक के बाद जश्न मनाते ट्रेविस हेड

Story Highlights:

ट्रेविस हेड ने 69 गेंदों पर शतक ठोक दिया

हेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज के पहले टेस्ट की चौथी पारी में जब ट्रेविस हेड बैटिंग के लिए आए तो उनके सामने 205 रन का लक्ष्य था. लेकिन इस लेफ्ट हैंडेड बैटर ने अपनी तूफानी बैटिंग से पूरा मैच पलट दिया. जिस पिच पर सिर्फ गेंदबाजों का बोलबाला था, उस पिच पर इस बैटर ने टी20 अंदाज में बैटिंग की और सिर्फ 69 गेंदों पर शतक ठोक पूरा मैच पलट दिया. इस तरह उन्होंने एशेज इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक ठोका दिया है. इसी के साथ उन्होंने 127 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हेड अब चौथी पारी में ओपनर के तौर पर ऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के मैच में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं.

गिलक्रिस्ट के नाम है सबसे तेज शतक

बता दें कि एशेज इतिहास में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है. इस बैटर ने 57 गेंदों पर साल 2006 में वाका के मैदान पर शतक पूरा किया था.

हेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की जीत

बता दें कि हेड की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता. हालांकि जब टीम को जीत के लिए सिर्फ 13 रन चाहिए थे तब ट्रेविस हेड 83 गेंदों पर 123 रन बनाकर आउट हो गए. इस बैटर ने पारी में 16 चौके और 4 छक्के लगाए. हेड के अलावा मार्नस लाबुशेन ने भी फिफ्टी पूरी की और अंत में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से पहला टेस्ट जीत लिया.

क्या हुआ मैच में?

ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क जीत के हीरो रहे. इस गेंदबाज ने मैच में अकेले 10 विकेट लिए और इंग्लैंड की पहली पारी 172 रन पर ढेर कर दी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 132 रन पर चलती बनी. बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. स्टार्क ने पहली पारी में 7 और फिर दूसरी पारी में 3 विकेट लिए. दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 164 रन पर ढेर हो गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 205 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 8 विकेट से हासिल कर लिया.