ट्रेविस हेड को दोहरा शतक न बनाने पर पत्रकारों ने किया ट्रोल, बैटर का जवाब हुआ वायरल

ट्रेविस हेड को दोहरा शतक न बनाने पर पत्रकारों ने किया ट्रोल, बैटर का जवाब हुआ वायरल
शतक के बाद बैट पर हलमेट लगा जश्न मनाते ट्रेविस हेड (photo: getty)

Story Highlights:

ट्रेविस हेड प्रेसबॉक्स के भीतर ट्रोल हो गए

हेड से पूछा गया कि वो दोहरा शतक क्यों नहीं बना पा रहे हैं

ट्रेविस हेड उस वक्त ट्रोल हो गए जब उन्हें ये कहा गया कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक दोहरा शतक नहीं बनाया है. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में हेड ने टेस्ट में 7वीं बार 150 का स्कोर पार किया. लेकिन इस बार भी वो दोहरा शतक बनाने से चूक गए. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इस आंकड़े को बेकार बताया जिसके बाद प्रेस बॉक्स में सभी हंसने लगे. हेड ने आगे कहा कि, उन्हें इससे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता.

मुझे ओपनिंग करना पसंद है: हेड

ट्रेविस हेड ने कहा कि, उस्मान ख्वाजा की जगह मैंने ओपनिंग की. ऐसे में मुझे ये पसंद है और मैं टीम में अपना अहम योगदान देना चाहता हूं. हेड ने ये सब 12वीं टेस्ट सेंचुरी लगाने के बाद कही. हेड इस सीरीज में 600 रन से ज्यादा बना चुके हैं. उन्होंने आगे कहा कि, पिछले कुछ समय में हम लाबुशेन, स्मिथ का नाम सुन रहे थे. लेकिन अब इसमें हेड भी शामिल हो गए हैं. ऐसे में इन लोगों के आसपास बैटिंग करने से मैंने काफी कुछ सीखा.

बता दें कि ख्वाजा एशेज का फाइनल टेस्ट खेल रहे हैं. ऐसे में हेड ने कहा कि, वो शायद ओपनर ही रहें. वहीं ऑस्ट्रेलिया को साल 2026 के मध्य तक टेस्ट नहीं खेलना है. हेड ने आगे बताया कि, बाकी सबकुछ लीडरशिप ग्रुप, सेलेक्टर्स पर निर्भर करता है कि वो टीम को किस तरह रखते हैं और कैसी तैयारी करते हैं.

पंजाब किंग्स में शामिल बल्लेबाज का धमाका, बनाया तीसरा सबसे तेज 150 प्लस स्कोर