Usman Khawaja Retirement : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट ?

Usman Khawaja Retirement : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए कब खेलेंगे आखिरी टेस्ट ?
रिटायरमेंट का ऐलान करने के बाद परिवार संग तस्वीर क्लिक करवाते उस्मान ख्वाजा

Story Highlights:

Usman Khawaja Retirement : उस्मान ख्वाजा ने किया संन्यास का ऐलान

Usman Khawaja Retirement : उस्मान ख्वाजा ने सिडनी में ही किया था डेब्यू

Usman Khawaja Retirement : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज़ का अब अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है. सिडनी में होने वाला यह आखिरी टेस्ट मैच उस्मान ख्वाजा के करियर का भी अंतिम मुकाबला होगा. 39 साल के ख्वाजा ने साल 2011 में सिडनी के इसी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब वह उसी मैदान पर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट से पहले खुद संन्यास का ऐलान करते हुए एक भावुक बयान दिया.

क्रिकेट के जरिए भगवान ने मुझे मेरी कल्पना से कहीं ज़्यादा दिया. मेरे पास ऐसी यादें हैं जिन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगा. इस खेल ने मुझे बेहतरीन दोस्ती और कई महत्वपूर्ण सबक सिखाए. लेकिन कोई भी करियर सिर्फ एक इंसान का नहीं होता, उसके पीछे कई लोगों का योगदान होता है. मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा समर्थन दिया, जो कभी हाइलाइट्स की रील में नजर नहीं आएंगे. आपके बलिदानों के लिए धन्यवाद.

उस्मान ख्वाजा बने चैंपियन

उस्मान ख्वाजा की बात करें तो पाकिस्तान में जन्म लेने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले वह देश के पहले मुस्लिम क्रिकेटर हैं. साल 2023 में ख्वाजा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे. इस तरह रेड-बॉल फॉर्मेट के चैंपियन खिलाड़ी ख्वाजा का 14 साल लंबा करियर अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. ख्वाजा 4 जनवरी को सिडनी के मैदान पर अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेंगे.

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका T20 करियर का सबसे तेज शतक

ऑस्ट्रेलिया के लिए कितने मैच खेले ख्वाजा ?

अगर उस्मान ख्वाजा के करियर पर नजर डालें तो साल 2011 में डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 87 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें ख्वाजा के नाम 43.39 की औसत से 16 टेस्ट शतकों के साथ 6206 रन दर्ज हैं. अब वह करियर का 88वां टेस्ट खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय सफर को सुनहरी यादों के साथ समाप्त करना चाहेंगे. ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 वनडे मैचों में 42 की औसत से 1554 रन बनाए हैं, जबकि 9 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 241 रन दर्ज हैं.

श्रीलंका की U19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, ये ख‍िलाड़ी बना कप्तान