गोल्फ का शौक पड़ा भारी, पीठ अकड़ी, ओपनिंग छूटी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो रहा है ट्रोल, अब दिग्गज ने सुनाई खरी- खोटी

गोल्फ का शौक पड़ा भारी, पीठ अकड़ी, ओपनिंग छूटी, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हो रहा है ट्रोल, अब दिग्गज ने सुनाई खरी- खोटी
मैदान से बाहर जाते उस्मान ख्वाजा

Story Highlights:

उस्मान ख्वाजा पर टॉम मूडी ने बयान दिया

मूडी ने कहा कि ये झटका है

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा का बचाव किया है. उस्मान ख्वाजा ने एशेज के पहले टेस्ट में ओपनिंग नहीं की. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनकी पीठ अकड़ चुकी है. इस बीच कई फैंस और पूर्व क्रिकेटर्स ने उन्हें ट्रोल किया और कहा कि, आप टेस्ट से ठीक पहले गोल्फ कैसे खेल सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान जब लगातार विकेट गिर रहे थे तब उम्मीद की जा रही थी कि उस्मान आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और वो ओपनिंग के लिए नहीं उतरे.

टॉम मूडी ने लगाई क्लास

बता दें कि अब पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि, बेहद ही खराब मैनेजमेंट, दिन के अंत में जब आप सोचते हैं कि आपका खिलाड़ी बैटिंग के लिए आएगा क्योंकि आपकी टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं. ऐसे में जब ऐसा नहीं होता है तो झटका लगता है. ये जोक ही है. वो आपके सबसे अनुभवी टॉप ऑर्डर बैटर हैं. हमें ख्वाजा की जरूरत है.

बता दें कि वहीं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैमेन ने इसे निराशा बताया. उन्होंने आगे कहा कि, हमें पहली गेंद खेनलने के लिए उनकी जरूरत थी.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा

बता दें कि, ख्वाजा ने गुरुवार को ऑप्शनल ट्रेनिंग छोड़कर गोल्फ खेला था, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि उनकी पीठ में अकड़न की समस्या पहले से थी. ग्रीनबर्ग ने SEN रेडियो पर कहा, “पिछले कुछ सालों से गोल्फ खेलना उनके लिए फायदेमंद रहा है.” “मैच से एक दिन पहले कई खिलाड़ी गोल्फ खेलते हैं, इसमें कुछ असामान्य नहीं है. लोग कहते हैं कि क्रिकेट दिमाग का खेल है, इसलिए होटल में रहने या ट्रेनिंग करने के अलावा थोड़ा बाहर समय बिताना बहुत जरूरी होता है.” ग्रीनबर्ग ने बताया कि मिचेल स्टार्क भी ख्वाजा के साथ गोल्फ खेलने गए थे और फिर इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए थे.