नाथन लॉयन को पिंक बॉल टेस्ट मैच में क्यों नहीं मिली जगह? स्मिथ ने खोला राज

नाथन लॉयन को पिंक बॉल टेस्ट मैच में क्यों नहीं मिली जगह? स्मिथ ने खोला राज
स्टीव स्मिथ और नाथन लॉयन

Story Highlights:

Ashes : नाथन लॉयन को 13 साल में पहली बार घरेलू टेस्ट की प्लेइंग XI से बाहर किया गया

Ashes : सोशल मीडिया पर लॉयन और कप्तान स्मिथ के बीच विवाद की चर्चा तेज

ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख स्पिनरों में से एक नाथन लॉयन टेस्ट टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं. लेकिन 13 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि उन्हें किसी घरेलू टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. जब लॉयन बाहर बैठे तो सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई कि उनके और कप्तान स्टीव स्मिथ के बीच किसी तरह की नाराज़गी है. इस पर स्मिथ सामने आए और उन्होंने साफ किया कि टीम बैटिंग को मजबूत करने के लिए यह फैसला लिया गया था.

लॉयन को लेकर हमें कोई शिकायत नहीं है. वह कई वर्षों से हमारे मुख्य स्पिनर रहे हैं. लेकिन गाबा टेस्ट में हमने बैटिंग को मजबूत करने के लिए यह फैसला किया. हमारे लोवर ऑर्डर बल्लेबाजों ने जिस तरह 50 ओवर तक टिककर बल्लेबाजी की, उससे टीम को फायदा मिला. हम इसी बैलेंस की तलाश कर रहे थे.

हार्दिक पंड्या का साथी वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूका,55 गेंद में 114 रन जड़कर रचा इतिहास

मार्नस लाबुशेन ने क्या संकेत दिए?

अब एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाना है. इसके लिए मार्नस लाबुशेन ने संकेत दिया है कि नाथन लॉयन की वापसी लगभग तय है. लाबुशेन ने ICC से बातचीत में कहा,

मैं सेलेक्टर नहीं हूं, लेकिन हमने मैच की परिस्थितियों का आकलन करके तय किया था कि जीतने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा. निर्णय हमेशा कंडीशन के हिसाब से किए जाते हैं.