ऑस्ट्रेलिया ने घर में अपना दबदबा बरकरार रखा और ऐशेज सीरीज में इंग्लैंड को दूसरी बार बुरी तरह हरा दिया. अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की लीड हासिल कर ली है. पहले चार-पांच सेशन तक तो मैच इधर-उधर झूलता रहा, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पूरी तरह कब्जा कर लिया. कंगारुओं ने पहले बल्ले से, गेंद से और फिर फील्डिंग में कमाल कर इंग्लैंड को पटखनी दे दी. पहली पारी में इंग्लैंड 177 रन से पीछे रह गया था. बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने काफी देर तक लड़ते रहे, लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ही ली.
7वें नंबर पर खिसका इंग्लैंड
दूसरी तरफ इंग्लैंड लगातार तीन टेस्ट हारकर सातवें नंबर पर खिसक गया. अगस्त टीम को घर में भारत से हार मिली थी और अब ऑस्ट्रेलिया से दो हार. उनका परसेंटेज सिर्फ 30.95 रह गया है, जो भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भी कम है. अगर इंग्लैंड को WTC फाइनल में पहुंचना है तो अब बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. टीम सात मैचों में चार हार चुकी है, ऊपर से दो अंक की पेनल्टी भी कट चुकी है. अभी चार सीरीज और बची हैं, जिनमें ये ऐशेज के तीन मैच भी शामिल हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड को कुछ कमाल करना है तो उन्हें एशेज के अगले तीनों मैच जीतने होंगे.

