ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 82 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज अपने नाम कर ली है. अभी 2 मैच खेले जाने हैं और इंग्लैंड को अपनी लाज बचाने के लिए पूरा जोर लगाना होगा. इंग्लैंड ने पहला टेस्ट पर्थ, दूसरा ब्रिस्बेन और तीसरा अब एडिलेड में गंवा दिया है. बेन स्टोक्स एंड कंपनी पर अब 5-0 से व्हाइटवॉश होने का दबाव है.
साउथ अफ्रीका का पाइंट्स प्रतिशत 75 है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है. न्यूजीलैंड की टीम का एक मैच टाई और एक मैच टीम ने जीता था. इससे टीम का पाइंट्स प्रतिशत 66.67 का है. श्रीलंका की टीम चौथे पायदान पर है. टीम का पाइंट्स प्रतिशत 66.67 का है. इस टीम ने भी एक जीत, एक टाई खेला है. पाकिस्तान की टीम 50 पाइंट्स प्रतिशत के साथ 5वें पायदान पर है. टीम के कुल 12 पाइंट्स हैं. टीम ने 2 टेस्ट खेले हैं जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है.
छठे पायदान पर भारत
दक्षिण अफ्रीका से घरेलू सीरीज में हार के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में छठे नंबर पर खिसक गया है. 9 टेस्ट खेलने के बाद भारत का पाइंट प्रतिशत अब 48.15 रह गया है. इंग्लैंड इस साइकिल में पांचवीं हार के बाद भी सातवें स्थान पर बना हुआ है. आठ टेस्ट खेलकर उनके पास 26 अंक हैं और PCT 27.08 है.
पाइंट्स टेबल के आखिर में बांग्लादेश आठवें नंबर पर (16.67 PCT) और वेस्टइंडीज नौवें नंबर पर (4.76 PCT) हैं.
ड्रॉ पर – 4 अंक
टीमों की रैंकिंग अंकों के प्रतिशत के हिसाब से होती है. टॉप दो टीमें 2027 के फाइनल में पहुंचेंगी. अगर ओवर रेट धीमा रहा तो अंक काट लिए जाते हैं.

