'हमने भारतीय टीम को दिखाया था कि हम अच्छे लोग नहीं हैं', इंग्लैंड के बैटर ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

'हमने भारतीय टीम को दिखाया था कि हम अच्छे लोग नहीं हैं', इंग्लैंड के बैटर ने ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी
जैक क्रॉली बैटिंग के दौरान

Story Highlights:

जैक क्रॉली ने इंग्लैंड को चेतावनी दी है

क्रॉली ने कहा कि हम बैजबॉल की तरह खेलेंगे

21 नवंबर 2025 को पर्थ में एशेज 2025-26 शुरू होने से पहले ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग शुरू हो गई है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली ने रविवार को कहा कि उनकी टीम का ‘बैजबॉल’ अंदाज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को परेशान करता है. उन्होंने चेतावनी दी कि अब इंग्लैंड की टीम नरम मिजाज वाली नहीं रही, जैसा कि भारत के खिलाफ सीरीज में दिखा.

2023 एशेज का विवाद

दो साल पहले 2023 में जब ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड दौरे पर आया था, तब एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. उस सीरीज में जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर लॉर्ड्स में बड़ा विवाद हुआ था, जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं. क्रॉली ने ‘द टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में कहा, “बैजबॉल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को सचमुच परेशान करता है. ये हमारे लिए अच्छा है. अगर वे गुस्सा होते हैं, तो हमें फायदा होगा.

भारत सीरीज में दिखी नई इंग्लैंड

क्रॉली ने कहा कि भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड ने दिखा दिया कि वे अब चुप नहीं रहते. उस दौरे पर भी स्टोक्स की टीम घर में जीत नहीं सकी. युवा भारतीय टीम, जिसमें सीनियर खिलाड़ी कम थे, ने 2-2 से ड्रॉ कराया. क्रॉली ने कहा, “जॉनी बेयरस्टो हमेशा कहते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आपको सीना तानकर खड़ा होना पड़ता है. वे टक्कर देने के लिए जाने जाते हैं, क्रिकेट में बेहतरीन हैं और सामने वाले पर हावी होने की कोशिश करते हैं. इसलिए अपने लिए खड़ा होना जरूरी है. भारत सीरीज में हमने दिखाया कि हम सिर्फ ‘अच्छे लोग’ नहीं हैं जो आसानी से हार मान लें.”

ऑस्ट्रेलिया में होगी कड़ी चुनौती

क्रॉली ने आगे कहा, “ऑस्ट्रेलिया में हमें कई बार डटकर मुकाबला करना होगा. मुझे ये आक्रामक रवैया पसंद है.” मैक्कलम भी यही चाहते हैं कि उनकी टीम का ये जोश, स्लेजिंग और विरोधियों के उकसावे का जवाब देने का तरीका मैदान पर जीत में बदले.