नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन किसी झटके से कम नहीं रहा. मैच शुरू होने से पहले ही टीम के कप्तान पैट कमिंस को प्लेइंग 11 से अपना नाम वापस लेना पड़ा क्योंकि वो होटल में कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए थे. पहला दिन शुरू हुआ और अब दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन को दो बार मैच में जीवनदान मिला लेकिन वो अंत तक 95 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंन डेविड वॉर्नर के साथ 172 रनों की साझेदारी की. वहीं वॉर्नर के आउट होने के बाद उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ भी 45 रनों की साझेदारी की. मैच का पहला दिन वॉर्नर के नाम रहा जहां उन्होंने 95 रनों की पारी खेली, लेकिन वो शतक से 5 रन से चूक गए.
स्मिथ फिर बने कप्तान
साल 2018 के सैंडपेपर कांड के बाद स्मिथ को पहली बार ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया है. स्मिथ ने टॉस जीता जिसके बाद डे नाइट टेस्ट में सबकुछ ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 18 रन पर नाबाद थे. ऑस्ट्रेलिया ने फिलहाल 2 विकेट ही गंवाए हैं. इंग्लैंड की तरफ से मैच की सबसे खास बात ये रही कि, विकेटकीपर जोस बटलर ने मार्कस हैरिस को आउट करने के लिए दमदार कैच लिया लेकिन इसके बाद उन्होंने लाबुशेन के दो अहम कैच छोड़े. एक कैच तब जब वो 21 रन पर खेल रहे थे तो वहीं एक एंडरसन की नई गेंद के साथ जब वो 95 के स्कोर पर थे.
ज्यादा दमदार साबित नहीं हो पाए एंडरसन और ब्रॉड
इंग्लैंड को उम्मीद थी कि एंडरसन और ब्रॉड की वापसी से टीम को फायदा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर के बाद पहले सेशन में 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए तो वहीं अगले 28 ओवर में 84 रन और फिर इसके बाद टीम का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 129 रन तक चला गया. इंग्लैंड की गेंदबाजी की अगर बात करें तो कोई भी गेंदबाज कोई खास असर नहीं छोड़ पाया. जेम्स एंडरसन ने 18 ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. स्टुअर्ट ब्रॉड को एक विकेट मिला और एक विकेट बेन स्टोक्स को मिला. शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और लाबुशेन खेल की शुरुआत करेंगे. ऑस्ट्रेलियाई टीम में कमिंस की जगह माइकल नेसेर और बाजू में खिंचाव के कारण बाहर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह झाय रिचर्डसन को शामिल किया गया है.