डेब्‍यू मैच में 7 रन देकर लिए 6 विकेट, इंग्‍लैंड सिर्फ 68 रनों पर ढेर, ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम की एशेज सीरीज

डेब्‍यू मैच में 7 रन देकर लिए 6 विकेट, इंग्‍लैंड सिर्फ 68 रनों पर ढेर, ऑस्‍ट्रेलिया ने अपने नाम की एशेज सीरीज

मेलबर्न. ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने अपना दबदबा जारी रखते हुए इंग्‍लैंड को मेलबर्न टेस्‍ट के तीसरे दिन के पहले घंटे में ही पारी और 14 रन से मातत देकर एशेज सीरीज पर कब्‍जा बरकरार रख लिया है. तीसरे दिन इंग्‍लैंड की टीम ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍कोर से 51 रन पीछे थी और पूरी टीम ये स्‍कोर भी पार नहीं कर पाई. अपना डेब्‍यू टेस्‍ट खेल रहे तेज गेंदबाज स्‍कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ 7 रन देकर इंग्‍लैंड के छह बल्‍लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाकर कंगारुओं की धमाकेदार जीत पर मुहर लगाई. ऑस्‍ट्रेलिया ने ब्रिसबेन और एडिलेड टेस्‍ट में भी जीत दर्ज की थी, जिसका मतलब ये हुआ कि मेजबान टीम ने पांच मैचों की प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.  

27.4 ओवर तक चली इंग्‍लैंड की दूसरी पारी

दूसरे दिन के अपने स्कोर चार विकेट पर 31 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की टीम 68 रन पर आउट हो गई. इससे पहले इंग्लैंड के पहली पारी के 185 रन के जवाब में ऑस्‍ट्रेलिया ने 267 रन बनाकर 82 रन की बढ़त ले ली थी. बेन स्टोक्स को पांचवें ही ओवर में मिचेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया. 32 वर्ष के बोलैंड ने पहले ओवर में जॉनी बेयरस्टॉ को पवेलियन भेजा. इसके बाद दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज जो रूट ( 28) दूसरे ओवर में उनका शिकार हुए. मार्क वुड और ओली रोबिनसन उनके तीसरे ओवर में आउट हुए और दोनों खाता भी नहीं खोल सके थे. कैमरुन ग्रीन ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड करके 27.4 ओवर में इंग्लैंड की दूसरी पारी का अंत कर दिया.