नई दिल्ली। इंग्लैंड को पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से 4-0 की शिकस्त मिलने के बाद इंग्लैंड की रातों की नींद उड़ गई है. इस बड़ी हार के साथ इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट का आईपीएल खेलने का सपना भी पूरा नहीं हो पाएगा. इस साल होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में जो रूट अपना नाम देने वाले थे. रूट यहां मोटी रकम कमाने के साथ-साथ आईपीएल खेलने का सपना पूरा करने की सोच रहे थे. लेकिन एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद जो रूट ने अपना मन बदल लिया है. होबार्ट में आखिरी टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने संकेत दिए कि टेस्ट क्रिकेट में टीम की किस्मत बदलने के लिए वे अपनी पूरी ताकत लगाने को तैयार हैं. साथ ही रूट की कप्तानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. ऐसे में कप्तान जो रूट ने मन बना लिया है कि वो अब इंग्लैंड की क्रिकेट पर अपना पूरा ध्यान देंगे.
होबार्ट में आखिरी टेस्ट में हार के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड टीम के भविष्य को लेकर कहा था कि मैं अब अपना पूरा फोकस टेस्ट क्रिकेट पर देना चाहता हूं. जिससे हमारी टीम टेस्ट में और मजबूत हो सके. पिछली गलतियों को बिना दोहराए हम आगे की रणनीति तैयार करेंगे और मैं इस टीम के लिए जितनी कुर्बानी दे सकता हूं उतनी दूंगा. मैं अपना पूरा अनुभव इंग्लैंड क्रिकेट की भलाई के लिए लगाना चाहता हूं. क्योंकि मैं देश के टेस्ट क्रिकेट के बारे में काफी सोचता हूं. और जहां हमें पहुंचना है, मैं इस टीम को वहां पहुंचा कर रहूंगा.
12 और 13 फरवरी को होगा आईपीएल मेगा ऑक्शन
इस साल होने वाले आईपीएल के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा. अब तक आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेती थी. लेकिन इस बार दो और नई टीमों के जुड़ने से अब आईपीएल में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत चमकाने के लिए, अपना नाम देंगे. ऐसे में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट को भी उम्मीद थी कि इस बार उन्हें भी कोई ना कोई टीम अपना हिस्सा बना लेगी और उनका आईपीएल खेलने का सपना पूरा हो जाएगा. लेकिन जो रूट अब आईपीएल मेगा ऑक्शन में अपना नाम नहीं देंगे. क्योंकि जो रूट को अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम पर ध्यान देना है.

