हार के बाद ICC ने इंग्लैंड पर ठोका जुर्माना, मैच फीस सहित WTC के पांच अंक भी गंवाए

हार के बाद ICC ने इंग्लैंड पर ठोका जुर्माना, मैच फीस सहित WTC के पांच अंक भी गंवाए

नई दिल्ली। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा के मैदान पर एशेज का पहला मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत मिली लेकिन इंग्लैंड को यहां हार के अलावा और एक और बड़ा झटका लगा. इंग्लैंड की पूरी टीम पर अब आईसीसी ने बड़ा एक्शन लिया है. ब्रिस्बेन में पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. वहीं टीम पर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के भी पांच अंक का जुर्माना ठोका गया है. एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज़ में शामिल डेविड बून ने समय को ध्यान में रखने के बाद जो रूट की टीम को लक्ष्य से पांच ओवर कम होने का फैसला सुनाया.

खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट कर्मियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम दिए गए समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है. वहीं अनुच्छेद 16.11.2 जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्लेइंग कंडीशन को लेकर है, उसमें एक टीम पर कम ओवरों के लिए जुर्माना लगाया जाता है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम को यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियशिप के 5 पॉइंट्स का नुकसान हुआ है.

ट्रैविस हेड पर भी लगा जुर्माना
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड पर आईसीसी आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. हेड ने खिलाड़ियों और खिलाड़ी सपोर्ट कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.3 का उल्लंघन किया था. इसके अलावा, हेड के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ा गया है, जिनके लिए 24 महीने में यह पहला अपराध था.