एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के दिग्गज अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन 8 दिसंबर से शुरू हो रहा पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. इसकी वजह एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के पिंक बॉल टेस्ट के लिए तरोताजा रखने को बताया गया है. एंडरसन की जगह क्रिस वोक्स या जैक लीच 8 दिसंबर, 2021 से ब्रिस्बेन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में उनकी जगह ले सकते हैं.
पिंक बॉल टेस्ट पर निगाहें
टीम मैनेजमेंट का मानना है सीरीज के पहले मैच में नहीं खेलने से एंडरसन इसके बाद एडीलेड में होने वाले दिन रात्रि टेस्ट के लिए बेहतर तैयार रहेंगे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा, ‘जिम्मी खेलने के लिए फिट हैं और उन्हें किसी तरह की चोट नहीं है. छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में उन्हें एडीलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए तैयार रखना है.’ यह निर्णय इंग्लैंड की खराब मौसम के कारण सीमित तैयारियों को देखकर भी लिया गया है.
एंडरसन को लेकर जोखिम नहीं उठाना चाहता ईसीबी
ईसीबी के बयान में कहा गया है, ‘हमें दौरे में अब तक सीमित अभ्यास का मौका मिला है और जेम्स एंडरसन व टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. विशेषकर 2019 में एजबेस्टन में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए जब वह मैच की पहली सुबह ही चोटिल हो गए थे.’ इंग्लैंड में 2019 एशेज सीरीज के दौरान, 39 वर्षीय एंडरसन को चोट लग गई थी और उन्हें पूरी सीरीज से बैठना पड़ा था. इस बार इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाज के बारे में कोई जोखिम लेने के मूड में नहीं है और इसलिए उन्हें गाबा टेस्ट के लिए आराम देने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया इस बार एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी कर रहा है. दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. पहला टेस्ट 8 दिसंबर, 2021 को ब्रिस्बेन के गाबा में शुरू होगा. अगला मैच एडिलेड, फिर मेलबर्न, सिडनी में खेला जाएगा और पर्थ के मेजबानी से बाहर होने के बाद आखिरी टेस्ट का फैसला होना बाकी है.