नई दिल्ली। मेगा एशेज 2021-22 का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होने वाला है. ऑस्ट्रेलिया पहले से ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है और एमसीजी पर सीरीज जीत की मुहर लगाने से बस एक कदम दूर है. लगातार हार के बाद जो रूट और इंग्लैंड काफी दबाव में हैं. जिसमें टीम को सबसे बड़ा नुकसान उनकी खराब गेंदबाजी और फील्डिंग के चलते हुआ है. दोनों टीमों ने पहले ही अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है जहां ऑस्ट्रेलिया ने कुछ बदलाव किए हैं. एडिलेड में डेब्यू करने के बाद झाय रिचर्डसन और माइकल नेसर तीसरे टेस्ट में टीम में शामिल होने से चूक गए. जबकि स्कॉट बोलैंड को काफी समय के बाद अपना टेस्ट डेब्यू मिलेगा.
इंग्लैंड के प्लेइंग 11 में बदलाव
इंग्लैंड ने भी कई बदलावों में अपनी प्लेइंग की घोषणा की है. कम स्कोर बनाने के बाद, जैक क्रॉली के लिए रोरी बर्न्स को हटा दिया गया है, जबकि जॉनी बेयरस्टो ओली पोप के स्थान पर इलेवन में लौट आए हैं. एडिलेड में खराब गेंदबाजी प्रयासों के बाद, इंग्लैंड स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स की जगह पर जैक लीच और मार्क वुड को वापस लाया है. तीसरे टेस्ट मैच के तहत इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति रहने वाली है. जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम पहले दो टेस्ट मैच गंवाने के बाद आलोचना झेल रही है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम को अब वापसी के लिए तीसरे टेस्ट मैच में कुछ कमाल करके दिखाना होगा. जो रूट पर काफी दबाव है क्योंकि न तो गेंदबजा चल पा रहे हैं और न ही बल्लेबाज.
ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो वो एमसीजी में जीतने और एशेज को बनाए रखने के लिए पसंदीदा मानी जा रही है. एमसीजी का विकेट भी ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जा रहा है. हालांकि चार साल पहले एशेज टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने दूसरे और तीसरे दिन नाबाद 244 रनों की पारी खेली थी. कुक के पांचवें और अंतिम टेस्ट दोहरे शतक की बदलौत इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंची लेकिन इसके जवाब में डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ ने भी शतक बनाए, जिसके बाद मैच अंत में ड्रॉ पर खत्म हुआ था. कप्तानी के बोझ के बावजूद स्मिथ बल्ले से अच्छे टच में नजर आ रहे हैं, एडिलेड में पहली पारी में 93 रन बनाकर डेविड वार्नर (95) और मार्नस लाबुशेन (103) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. इसी प्रदर्शन के चलते लाबुशेन को बल्लेबाजी के लिए आईसीसी टेस्ट नंबर 1 रैंकिंग का पायदान हासिल हुआ था.
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एशेज में शानदार प्रदर्शन किया है और वह अपनी लय बरकरार रखने की राह पर है. अंग्रेज कोई गलती करने का जोखिम नहीं उठा सकते हैं और यदि उन्हें सीरीज को जीवित रखना है तो उनके ऑलराउंड प्रदर्शन करने की जरूरत होगी.
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड
तीसरा टेस्ट, एशेज 2021-22
26 दिसंबर 2021, रविवार, 05:00 AM IST
जगह: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिशेल स्टार्क, नाथन लॉयन और स्कॉट बोलैंड.
इंग्लैंड प्लेइंग 11: हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डेविड मालन, जो रूट (c), बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच और जेम्स एंडरसन.