Ashes: तीन दिन में ढेर होने के करीब इंग्‍लैंड, एशेज जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर ऑस्‍ट्रेलिया

Ashes: तीन दिन में ढेर होने के करीब इंग्‍लैंड, एशेज जीत से सिर्फ 6 विकेट दूर ऑस्‍ट्रेलिया

नई दिल्ली। एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अंग्रेज गेंदबाजों ने जरूर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के खेमें में खलबली मचाई थी. लेकिन दिन के अंत तक एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को धुल चटाते हुए मैच में अपना शिंकजा फिर से कस लिया है. इस तरह दो दिन के खेल में थोड़ी देर लगा कि इंग्लैंड वापसी कर रहा है लेकिन कंगारू गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज लगातार धाराशाई हो रहे हैं. इसका आलम यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त ली थी. जिसके बाद दिन के अंतिम 12 ओवर में इंग्लैंड के चार बल्लेबाजों को दूसरी पारी में महज 31 रनों पर चलता कर ऑस्ट्रेलिया ने जीत की तरफ कदम बढ़ा दिया है और एक पारी की जीत से 6 विकेट दूर है. लेकिन उसे ये सभी विकेट तीसरे दिन 51 रन के अंदर लेने होंगे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क और डेब्यू कर रहे बोलेंड ने दो-दो विकेट चटकाए.

एंडरसन ने जगाई थी उम्मीद 
बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड की पहली पारी 185 रनों पर समेटने के बाद दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन पहली पारी में उनकी तरफ से अभी तक सीरीज में फ्लॉप चलने वाले सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में हैरिस ने सबसे अधिक 76 रन बनाए. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा सका. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 4 विकेट लेकर मैच में टीम की वापसी कराई और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 267 रनों पर सिमट गई. एंडरसन के अलावा रोबिनसन और मार्क वुड ने दो-दो विकेट और एक-एक विकेट स्टोक्स और जैक लीच ने लिया.

स्टार्क ने एक ओवर में ही इंग्लैंड को दिया दोहरा झटका 
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 82 रनों की बढ़त ले ली थी. जिसके बाद दूसरी पारी में सीरीज को बचाने के लिए इंग्लैंड के पास अंतिम मौका था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे उनकी एक भी न चली. जैसे ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज हसीम हमीद और जैक क्रॉली मैदान में उतरे पारी के 5वें ओवर में स्टार्क ने क्रॉली को 5 रन पर पवेलियन भेजा जबकि इसके बाद अगली ही गेंद पर डेविड मलान गोल्डन डक का शिकार बन चलते बने. इस तरह एक ओवर में ही दो विकेट लेकर स्टार्क ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में फिर से बैकफुट पर ढकेल दिया. तभी स्टार्क के अलावा दूसरे छोर से गेंदबाजी रकने वाले बोलेंड ने हसीब हमीद(7 रन) और नाईटवाच मैन जैक लीच को शून्य पर पवेलियन भेजकर 22 रन पर ही इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. जिसके बाद कप्तान रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर नाबाद टिके हुए हैं. रूट 20 गेंदों में 12 तो स्टोक्स 2 गेंदों में 2 रन बनाकर नाबाद हैं. इस तरह दूसरे दिन के अंत तक इंग्लैंड ने चार विकेट खोकर 31 रन बनाए और वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 51 रन पीछे हैं.