Ashes Preview: ऑस्‍ट्रेलिया के नए कप्‍तान का पहला इम्तिहान, क्या 10 साल का सूखा खत्म कर पाएगा इंग्लैंड

Ashes Preview: ऑस्‍ट्रेलिया के नए कप्‍तान का पहला इम्तिहान, क्या 10 साल का सूखा खत्म कर पाएगा इंग्लैंड

नई दिल्ली। क्रिकेट में हम कई तरह के टूर्नामेंट्स और सीरीज देखते हैं. दो टीमों के बीच अक्सर कड़ी टक्कर देखने को मिलती है. लेकिन इन टीमों पर भी फैंस ने अपनी पसंद का मुहर लगा दिया है. इसमें टॉप पर भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज है, तो वहीं इसके बाद अगर किन्हीं दो देशों के बीच क्रिकेट का लुत्फ उठाने में मजा आता है तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं. जी हां, हम यहां क्रिकेट की सबसे पुरानी टक्कर एशेज की बात कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की शुरुआत होने जा रही है. दोनों टीमों में काफी हलचल देखने को मिली है. एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान टिम पेन का विवाद शामिल है तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड में नस्लवाद का मामला. पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया जहां नए इतिहास बनाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं इंग्लैंड अपने 10 साल पुराने प्रदर्शन को दोहराना चाहेगा.


कमिंस को कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन के हटने के बाद कमिंस को कप्तानी सौंपी है और यह 1956 के बाद पहला अवसर होगा जबकि कोई तेज गेंदबाज टीम की कमान संभालेगा. पेन के अनिश्चितकाल के ब्रेक पर चले जाने से विकेटकीपर एलेक्स कैरी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है. कैरी के पास अच्छा अनुभव है. उन्होंने 45 वनडे और 38 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और सीमित ओवरों में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई भी कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण में हालांकि वे चारों गेंदबाज शामिल हैं जिन्होंने चार साल पहले टीम की 4-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. मिचेल स्टार्क पर झाय रिचर्डसन के मुकाबले इस बार भरोसा जताया गया है. वह जोश हेजलवुड के साथ नई गेंद संभालेंगे. कमिंस और ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण की सूची में अहम खिलाड़ी हैं. तो वहीं कैमरन ग्रीन आलराउंडर की भूमिका निभाएंगे.


नाथन लॉयन रचेंगे इतिहास
आस्ट्रेलिया ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 11 महीने पहले खेला था और नाथन लॉयन तब से 400 टेस्ट विकेट के क्लब में शामिल होने के लिए इंतजार कर रहे हैं. इसके लिए उन्हें केवल एक विकेट की जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया से अब तक शेन वार्न और ग्लेन मैग्रा ही इस मुकाम पर पहुंचे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ही अपनी अंतिम एकादश घोषित कर दी थी. टीम ने इस बार पारी का आगाज करने के लिए डेविड वार्नर के साथ मार्कस हैरिस को रखा है. वार्नर पिछले 23 महीनों में केवल दो टेस्ट मैच खेल पाए हैं लेकिन टी20 विश्व कप की शानदार फॉर्म से उनका आत्मविश्वास बढ़ा होगा. वहीं मार्नस लाबुशेन और अनुभवी स्टीव स्मिथ मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे जिसमें ट्रैविस हेड उनका साथ देंगे. हेड को उस्मान ख्वाजा पर प्राथमिकता दी गई है. वह शेफील्ड शील्ड की अपनी शानदार फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.

10 साल पहले जीती थी आखिरी सीरीज
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया में आखिरी सीरीज 2010-11 में 3-1 से जीती थी. जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड उस सीरीज का भी हिस्सा थे और फिर से इंग्लैंड के आक्रमण की कमान इन दोनों के हाथों में होगी लेकिन जिमी एंडरसन फिलहाल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं जिससे इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड ने हालांकि छह सप्ताह के अंदर पांच टेस्ट मैचों के आयोजन को देखते हुए वर्कलोड मैनेजमेंट पॉलिसी के तहत एंडरसन को पहले टेस्ट मैच में आराम देने का फैसला किया है ताकि वह एडीलेड में होने वाले दूसरे डे- नाइट टेस्ट के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें. ऐसे में इंग्लैंड का आक्रमण ब्रॉड, मार्क वुड, क्रिस वोक्स और ओली रॉबिन्सन संभालेंगे. बेन स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की टीम में मजबूती नजर आ सकती है लेकिन उन्हें काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है.  इंग्लैंड को अगर सीरीज जीतनी है तो रोरी बर्न्स को शीर्ष क्रम में जबकि कप्तान रूट को मध्यक्रम में अहम भूमिका निभानी होगी. रूट अभी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और अगर वह उसे बरकरार रखते हैं तो आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए सरदर्द बन सकते हैं.

 

समय और लाइव टेलीकास्ट
एशेज सीरीज का पहला टेस्ट सोनी पिक्चर्स और स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है. वहीं लाइव स्ट्रीम सोनी लिव पर होगा. 
पहला टेस्ट- 8 से 12 दिसंबर- गाबा, ब्रिसबेन- सुबह 5:30 बजे से

 

दोनों टीमें

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर.

 

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलानन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.