नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में चल रही एशेज सीरीज पर फिलहाल संकट के बादल मंडरा रहे हैं और कई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव निकले हैं. इसकी शुरुआत बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान सपोर्ट स्टाफ के परिवार के कुछ सदस्यों के संक्रमित होने से हुई थी और बाद में मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड भी अपने परिवार के एक सदस्य के पॉजिटिव आने के बाद अलग हो गए थे. हालांकि, खिलाड़ियों में इसकी सबसे पहले शुरुआत ट्रैविस हेड के कोविड पॉजिटिव आने से हुई. ऐसे में अब वो सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर होने के लिए तैयार हैं. हेड अब मेलबर्न में अपने साथी के साथ आइसोलेशन में हैं और उनके होबार्ट में पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है.
इस बीच, हेड के पॉजिटिव आने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ. और रिपोर्ट के मुताबिक सभी की निगेटिव रिपोर्ट आई है. सिडनी टेस्ट अब 5 जनवरी को बिना किसी बाधा के आगे बढ़ने के लिए तैयार है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यहां तीन खिलाड़ियों को अपने टीम में कवर के तौर पर बुलाया था, लेकिन अब लगता है कि खिलाड़ियों के नेगेटिव आने के बाद टीम को शायद इनकी जरूरत नहीं होगी.
हेड की जगह आएंगे ख्वाजा
एशेज से पहले, ट्रैविस हेड पांचवें नंबर के लिए उस्मान ख्वाजा को टक्कर दे रहे थे. लेकिन यहां अंत में हेड को शुरुआती टेस्ट के लिए चुन लिया गया था जहां हेड ने 152 रनों की आक्रामक पारी खेली और बाकी मैचों के लिए अपनी जगह पक्की कर ली. लेकिन अब ख्वाजा के पास अपने आप को साबि करने का मौका है. लेकिन यहां इस खिलाड़ी को लगता है कि, अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इन्हें सिर्फ सिडनी में ही मौका मिलेगा. ख्वाजा ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कहा कि, ये ऐसा है जैसे अगर मैं अच्छा खेलता हूं तो भी मैं सिर्फ एक ही गेम के लिए उपलब्ध हो पाऊंगा. मैं यहां हालात समझता हूं. मुझे उम्मीद है कि हेड की नामौजूदगी में मैं वहां जाकर शतक बनाउंगा.

