एशेज: दूसरी बार डेविड वॉर्नर के साथ हुआ ऐसा, शतक से चूकते ही 100 साल पुराना रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

एशेज: दूसरी बार डेविड वॉर्नर के साथ हुआ ऐसा, शतक से चूकते ही 100 साल पुराना रिकॉर्ड कर लिया अपने नाम

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल पर दूसरे टेस्ट का पहला दिन खत्म हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बड़ी चुनौती थी जिसमें जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम शामिल है. ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों का असर कुछ ही मिनटों में सच साबित हुआ जब ऑस्ट्रेलियाई ओपनर यानी की मार्कस हैरिस को ब्रॉड ने अपना शिकार बनाया और 3 रन प चलता किया. टीम अपना पहला विकेट 4 रन पर गंवा चुकी थी. पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले डेविड वॉर्नर पर एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन करने की बड़ी जिम्मेदारी थी. डेविड वॉर्नर का साथ देने यहां मार्नस लाबुशेन आए. दोनों बल्लेबाजों ने धीरे धीरे क्रीज पर जमना शुरू किया.


शतक से फिर चूके वॉर्नर
वॉर्नर ने यहां बेहतरीन बल्लेबाजी की और इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिंसन और बेन स्टोक्स को संभलकर खेला. इस बीच वॉर्नर ने 40वें ओवर में अपना 32वां अर्शतक पूरा किया. उन्होंने 100 से ज्यादा गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वॉर्नर ने इसके बाद अपने पिछले मैच के फॉर्म को बरकरार रखा. दूसरी तरफ से मार्नस लाबुशेन भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे. दोनों ने मिलकर पहले तो टीम को 100 के पार पहुंचाया और उसके बाद जब टीम का कुल स्कोर 176 था तभी वॉर्नर अपना विकेट गंवा बैठे. वॉर्नर यहां 167 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 95 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन वॉर्नर एक बार फिर इतनी बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बाद अपने शतक से मात्र 5 रन से चूक गए.

शतक से चूके, 100 सालों में बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड
वॉर्नर के टेस्ट करियर की बात करें तो ऐसा तीसरी बार हुआ जब वो 90 से 99 के बीच आउट हुए. अपने टेस्ट करियर के 159 पारियों में वो सिर्फ एक बार 90 का आंकड़ा पार करने के बाद शतक से चूक गए थे लेकिन उसके बाद अगले दोनों पारियों में वो नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए. इसी के साथ वॉर्नर ने अपने नाम एक और अनचाहा रिकॉर्ड कर लिया. एशेज की बात करें तो 100 सालों में ये पहला ऐसा मौका था जब कोई बल्लेबाज दो पारियों में 90-99 के बीच आउट हुआ हो. इससे पहले ऐसा 1921 में हुआ था जब ऑस्ट्रेलिया के टॉमी एंड्र्यूज दो बार ऐसे आउट हुए थे.