नई दिल्ली। ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को बुरी तरह 9 विकेट से हराया. जिसमें टेस्ट मैच के चौथे दिन भी कई रिकार्ड बने. नाथन लियोन ने जहां टेस्ट क्रिकेट करियर का 400वां विकेट हासिल किया. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले विकेटकीपर एलेक्स कैरी के नाम भी एक ख़ास रिकॉर्ड जुड़ गया है. इतना ही नहीं एशेज के पहले टेस्ट मैच में इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा ट्रेविस हेड ने भी कमाल का कारनामा किया. जिसके चलते पहले टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड बने. चलिए डालते हैं उन सभी रिकॉर्ड पर एक नजर :-
326 दिन बाद लियोन हासिल कर पाए 400वां विकेट
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने चौथे दिन की सुबह एक ख़ास कारनामा रच डाला. उन्होंने इंग्लैंड की पारी के 74वें और दिन के चौथे ओवर में डेविड मलान को जैसे ही 82 रन पर चलता किया. वह अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 400वां विकेट हासिल करने वाले दुनिया के 17वें गेंदबाज बने. इसमें ख़ास बात यह रही कि 399 विकटों के बाद 400वां विकेट लेने के लिए लियोन को करीब एक साल यानि 326 दिनों तक इंतजार करना पड़ा. इस तरह लियोन 101वें टेस्ट मैच में 400 टेस्ट विकेट झटकने वाले अब तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न और धाकड़ तेज गेंदबाज रहे ग्लेन मैक्ग्रा भी कर चुके हैं.
मुरलीधरन के ख़ास क्लब में शामिल हुए लियोन
वहीं लियोन के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है, जिसमें वह श्रीलंकाई दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं. लियोन अब दुनिया के दूसरे ऐसे ऑफ स्पिनर बन गए हैं. जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में बल्ले से 1000 से अधिक रन, 50 से अधिक कैच और 400 टेस्ट विकेट शामिल है. इस लिस्ट में उनसे आगे श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन हैं. जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक 800 विकेट दर्ज हैं.
डेब्यू मैच में कैरी ने रचा इतिहास
वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी के टेस्ट करियर का यह पहला मैच था. जिसमें वह बल्लेबाजी से तो कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके. लेकिन विकेटकीपिंग में उन्होंने जरूर पहले ही टेस्ट मैच में ख़ास मुकाम हासिल किया. अपने डेब्यू मैच में कैरी ने विकेट के पीछे रहते हुए 8 बल्लेबाजों को शिकार बनाया. जिसके चलते डेब्यू मैच में 8 शिकार करने के साथ ही वह ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं.
टेस्ट डेब्यू पर सर्वाधिक शिकार करने वाले विकेटकीपर :-
8 शिकार : ब्रायन टैबर बनाम साउथ अफ्रीका, जोहानिसबर्ग, 1966
8 शिकार : क्रिस रीड बनाम न्यूजीलैंड, बर्मिंघम, 1999
8 शिकार : एलेक्स कैरी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्बेन, 2021

