नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया का पलड़ा भारी दिखा और टीम ने अंत में मैच पर कब्जा किया. नया साल आ चुका है और 3 जनवरी से टीम इंडिया जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सवालों के जवाब दिए. पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का न चलता टीम इंडिया के लिए चिंता की बात थी. ऐसे में राहुल द्रविड़ से भी जब इस मुद्दे को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने दोनों खिलाड़ियों का समर्थन किया और कहा कि, बस वो बड़ा स्कोर बनाने से एक कदम दूर हैं.
रहाणे का फॉर्म
द्रविड़ ने अपने बयान में अजिंक्य रहाणे के फॉर्म को लेकर कहा कि, आपको लगता है कि आप अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन बड़ा स्कोर नहीं आता. सभी के साथ ऐसा होता है. अच्छी बात यह है कि वे अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, शुरुआत कर रहे हैं और वो बदलना जानते हैं. कुछ ही समय की बात है. वे अच्छी जगह पर हैं. बता दें कि, रहाणे का एवरेज ग्राफ लगातार गिरता गया है. मौजूदा समय में रहाणे का एवरेज 39.22 है, जो 2014 की तुलना में सबसे कम है. रहाणे का आखिरी शतक साल 2020 में निकला था.
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 48 रनों की पारी खेली थी. पुजारा दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. वहीं रहाणे एक पारी में फ्लॉप रहे.