Gabba Record Book: 85 साल बाद फेंकी गई जादुई गेंद, कमिंस ने कप्‍तानी डेब्‍यू में किया करिश्‍मा

Gabba Record Book: 85 साल बाद फेंकी गई जादुई गेंद, कमिंस ने कप्‍तानी डेब्‍यू में किया करिश्‍मा

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज 2021 की शुरुआत हो चुकी है जहां पहला मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले से फैंस को जो उम्मीद थी, हुआ भी कुछ ऐसा ही. पहले दिन के मैच की पहली गेंद पर ही ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में बैठे दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल स्टार्क ने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज रोरी बर्न्स को 0 पर बोल्ड कर तहलका मचा दिया. तो वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस ने मैच में 5 विकेट लेकर इतिहास बना दिया. इस तरह पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की पूरी टीम पवेलियन लौट गई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स कर लिए.


पैट कमिंस ने बना डाला नया इतिहास
टिम पेन के ऑस्ट्रेलियाई कप्तानी छोड़ने के बाद तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टीम का नया कप्तान बनाया गया था. ऐसे में पहले ही मैच में इस गेंदबाज ने इतिहास रच दिया. नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ गाबा टेस्ट में 5 विकेट लेकर कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए. कमिंस ने हसीब हमीद, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिंसन और मार्क वुड को आउट किया. उन्होंने 13.1 ओवर किए जहां उन्होंने 38 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. कमिंस अब 1984 में जॉर्ज गिफन के बाद एशेज में 5 विकेट लेने पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं. वहीं पैट कमिंस टेस्ट कप्तानी डेब्यू के पहले दिन 5 विकेट लेने वाले कप्तानों की लिस्ट में भी शामिल हो चुके हैं.  इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान तीसरे नंबर पर , चार्ल्स ऑब्रे स्मिथ पहले नंबर पर, जॉर्न एलन दूसरे और अब कमिंस चौथे नंबर पर आ चुके हैं.


1982 के बाद 5 विकेट लेने वाले पहले कप्तान
पैट कमिंस यहां 1982 के बाद इंग्लैंड के बॉब विलिस के बाद 5 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं. जबकि पिछले 2 साल में ये दूसरा मौका है जब टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी का डेब्यू करते हुए किसी खिलाड़ी ने 5 विकेट हासिल किए. इससे पहले साल 2019 में अफगानिस्तान के राशिद खान ने बतौर टेस्ट कप्तान अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. इसके अलावा कमिंस उन कप्तानों की सूची में भी जुड़ गए हैं जिन्होंने गेंदबाज के तौर पर 5 विकेट लिए है. इसमें अनिल कुंबले, वेस्टइंडीज के कोर्टनी वॉल्श और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के साथ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का भी नाम शामिल है.