इंग्‍लैंड क्रिकेट में नया बवाल, शराब और पुलिस के फेर में फंसे जो रूट-जेम्‍स एंडरसन, जांच शुरू

इंग्‍लैंड क्रिकेट में नया बवाल, शराब और पुलिस के फेर में फंसे जो रूट-जेम्‍स एंडरसन, जांच शुरू

होबार्ट. ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज खत्‍म हो गई. मेजबान टीम ने इंग्लैंड  को 4-0 से हराकर सीरीज अपने नाम की. हालांकि अब एशेज सीरीज के बाद की एक घटना पर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, मैच खत्म होने के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी होबार्ट के होटल में सुबह तक पार्टी करते देखे गए और इसी बीच एक शिकायत पर पुलिस को भी उन्‍हें रोकने के लिए वहां आना पड़ा. हालांकि इस पार्टी में सबसे बड़ा चौकाने वाला नाम इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें क्रिकेटर पुलिस अधिकारियों से घिरे हुए नजर आ रहे हैं. अब इंग्‍लैंड एवं वेल्‍स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला सुलझाने पुलिस को आना पड़ा 
दरअसल, ईसीबी ने कहा है कि उसने एशेज सीरीज के बाद टीम होटल में कप्तान जो रूट और अन्य खिलाड़ियों के देर रात तक शराब पीने और शोर मचाने के मामले की जांच शुरू कर दी है. खिलाड़ियों की इस हरकत को रोकने के लिए पुलिस को होटल आना पड़ा था. खबरों के मुताबिक, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड और नाथन लायन को भी एक वीडियो में देखा गया जो एशेज सीरीज खत्म होने के बाद जश्न मना रहे थे.

होटल के एक गेस्‍ट ने की शिकायत
ईसीबी ने कहा, ‘सोमवार तड़के इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीमों के सदस्यों ने होबार्ट में होटल के टीम क्षेत्रों में शराब पी. होटल प्रबंधन को होटल के एक अतिथि द्वारा शोर मचाने की शिकायत मिली, जैसा कि ऑस्ट्रेलिया में आम बात है. इसके बाद स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. होटल प्रबंधन और तस्मानिया पुलिस ने जब खिलाड़ियों को अपने कमरों में जाने के लिए कहा तो खिलाड़ी और टीम प्रबंधन के अधिकारियों ने ऐसा ही किया. इंग्लैंड की टीम ने किसी भी असुविधा के लिए खेद व्यक्त की है.’