जो रूट के 'बहानों' पर भड़के पोंटिंग, कहा- ये सुनकर तो मैं सीट से गिरने वाला था, फिर आप कप्‍तान किसलिए हो...

जो रूट के 'बहानों' पर भड़के पोंटिंग, कहा- ये सुनकर तो मैं सीट से गिरने वाला था, फिर आप कप्‍तान किसलिए हो...

नई दिल्‍ली. एशेज सीरीज की शुरुआत ऑस्‍ट्रेलिया के लिए शानदार रही. टीम ने ब्रिसबेन और एडिलेड में हुए टेस्‍ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है और अब यहां से जो रूट की कप्‍तानी वाली इंग्‍लैंड की टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ने वाली है. इंग्‍लैंड की टीम ने पहला टेस्‍ट नौ विकेट से गंवाया तो दूसरे मैच में उसे 275 रनों के बड़े अंतर से मात मिली. इस हार के बाद कप्‍तान जो रूट ने गेंदबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा कि वो पिंक बॉल टेस्‍ट में सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर सके. रूट ने कहा कि गेंदबाजों को फुलर लाइन पर गेंद कराने की जरूरत थी. हालांकि अब रूट के इस बयान पर ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग बुरी तरह भड़क गए हैं. उन्‍होंने तो यहां तक सवाल पूछ लिया कि फिर आप कप्‍तान किसलिए हैं?

तो फिर आप मैदान पर क्‍या कर रहे थे... 
पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा, रूट का बयान सुनकर मैं करीब-करीब अपनी सीट से ही गिर गया था. गेंदबाजों से उनकी लेंथ में बदलाव कराने की जिम्‍मेदारी किसकी थी? फिर आप कप्‍तान किसलिए हैं? जब आप अपने गेंदबाजों को ये नहीं बता सकते कि किस लाइन पर गेंदबाजी करनी है तो फिर आप मैदान पर क्‍या कर रहे थे?

अगर गेंदबाज नहीं सुन रहे तो उन्‍हें हटा दीजिए
रिकी पोंटिंग यहीं नहीं रुके, उन्‍होंने साथ ही कहा, जो रूट वापस आकर कुछ भी कह सकते हैं, लेकिन अगर आप कप्‍तान हैं तो आपको इतना पता होना चाहिए कि जहां आप गेंदबाजी कराना चाहते हैं, वहां आपके गेंदबाज गेंद नहीं डाल रहे हैं. और अगर वो आपकी बात नहीं सुन रहे हैं तो आप उन्‍हें हटा दीजिए. इतनी आसान सी बात है. ऐसे में किसी अन्‍य गेंदबाज को मौका दीजिए जो आपके लिए वो काम कर सकता हो जो आप चाहते हैं. या फिर आप मैदान पर कड़े शब्‍दों में साफ कर दीजिए कि आप क्‍या चाहते हैं. कप्‍तान होने का यही मतलब होता है. जहां तक एडिलेड टेस्‍ट में रूट के प्रदर्शन की बात है तो उन्‍होंने पहली पारी में 62 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में उनके बल्‍ले से 24 रन निकले.