272 विकेट चटकाने वाला 32 साल का गेंदबाज अंग्रेजों के खिलाफ करेगा डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया ने दी 'Playing XI' में जगह

272 विकेट चटकाने वाला 32 साल का गेंदबाज अंग्रेजों के खिलाफ करेगा डेब्यू, ऑस्ट्रेलिया ने दी 'Playing XI' में जगह

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों विश्व विख्यात एशेज सीरीज खेली जा रही है. जिसका तीसरा बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर को इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान में खेला जाएगा. इस सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने अंग्रेजों पर लगाम कस रखी है. गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी हर विभाग में इंग्लैंड को मात देते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. ऐसे में सीरीज के तीसरे मैच में जीत के साथ एशेज पर कब्जा जमाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 32 साल के एक गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. जो घरेलू क्रिकेट में विकटों का अंबार लगा चुका है और अब अंग्रेजों के खिलाफ कहर बरपाने को तैयार है.

स्कॉट बोलेंड को मिला अचानक मौका 
दरअसल, 26 दिसंबर को शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से एक दिन पहेल ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. जिसमें 32 साल के अनुभवी गेंदबाज स्कॉट बोलेंड को टेस्ट टीम में पहली बार मौका दिया है. तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान पैट कमिंस की वापसी के साथ दूसरे टेस्ट मैच में खेलने वाले झाय रिचर्ड्सन और माइकल नेसर को बाहर जाना पड़ा है. जबकि इन दोनों की जगह कमिंस और बोलेंड की जगह मिली है. हालांकि रिचर्डसन और नेसेर चोटिल है जबकि जोश हेजलवुड भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. इस स्थिति में बोलेंड जो ऑस्ट्रेलियाई दल का हिस्सा भी नहीं थे उन्हें बुलाकर सीधे प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है.

गिलेस्पी के कल्ब में हुए शामिल 
ऐसे में बोलेंड की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलियाई मूल से आने वाले ऐसे चौथे क्रिकेटर बने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट टीम में खेलते नजर आएंगे. इससे पहले फेथ थॉमस, जेसन गिलेस्पी और एश्ले गार्डनर मूलरूप से ऑस्ट्रेलिया के ही थे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला था.

 

272 विकेट के साथ घरेलू क्रिकेट के स्टार हैं बोलेंड 
वहीं बोलेंड के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो वह ऑस्ट्रेलिया के लिए 79 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. जिसमें उन्होंने 272 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है. जबकि 31 रन पर 7 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है. अब अपने घरेलू मैदान मेलबर्न में वह इंग्लैंड के खिलाड़ डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे. जिस मैदान पर वह अभी तक 96 विकेट हासिल कर चुके हैं.


तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI :-  मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलेंड.

 

तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग XI :- जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, जैक क्रॉली, डाविड मलान, बेन स्टोक्स, जोनाथन बेयरस्टो, जोस बटलर, मार्क वुड, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, जेम्स एंडरसन.