926 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 39 साल के गेंदबाज ने संन्‍यास पर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी ही टीम के साथी मुझसे...

926 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले 39 साल के गेंदबाज ने संन्‍यास पर दिया बड़ा बयान, कहा- मेरी ही टीम के साथी मुझसे...

सिडनी. ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का चौथा टेस्‍ट सिडनी में शुरू हो चुका है. मेजबान टीम हालांकि शुरुआती तीन मैच जीतकर पहले ही एशेज पर अपना कब्‍जा बरकरार रख चुकी है. सिडनी टेस्‍ट के पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट खोकर 126 रन बना लिए हैं. हालांकि इस बीच सिडनी टेस्‍ट शुरू होने से पहले इंग्‍लैंड के दिग्‍गज तेज गेंदबाज जेम्‍स एंडरसन ने अपने संन्‍यास की खबरों पर एक बार फिर विराम लगा दिया है. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मिलाकर 926 विकेट लेने वाले 39 साल के जेम्‍स एंडरसन ने कहा कि उनकी टीम के साथी उनसे आगे बढ़ने रहने के लिए कहते हैं.

168 टेस्‍ट में ले चुके हैं 639 विकेट 
दरअसल, जेम्‍स एंडरसन इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 168 टेस्‍ट में 639 विकेट ले चुके एंडरसन ने द टेलीग्राफ से बातचीत में संन्‍यास की खबरों को खारिज कर दिया. उन्‍होंने कहा, दुर्भाग्‍य से मैं ऑस्‍ट्रेलिया के कुछ ऐसे दौरों का हिस्‍सा बना जो अच्‍छे नहीं रहे. जब आप बुरी तरह हारते हैं तो भविष्‍य को लेकर हमेशा ही अनिश्चितताएं रहती हैं. ये स्‍वाभाविक है कि आप इस बारे में सोचना शुरू कर देते हैं कि आगे क्‍या होगा. लेकिन मेरे कप्‍तान और सीनियर साथियों से जितनी भी बातें हुई हैं उनमें उन्‍होंने मुझसे आगे बढ़ते रहने के लिए ही कहा है.

स्‍टुअर्ट ब्रॉड भी रुकने वाले नहीं हैं
जेम्‍स एंडरसन ने कहा, इन मुश्किल हालात में भी मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर खुश हूं. मुझे रुककर देखना होगा लेकिन फिलहाल करियर को विराम देने का मेरा कोई इरादा नहीं है. एंडरसन ने अपने तेज गेंदबाजी जोड़ीदार स्‍टुअर्ट ब्रॉड को लेकर भी अहम बात कही. उन्‍होंने कहा, ये पूरी तरह साफ है कि वो भी अभी रुकने वाले नहीं हैं. वो अभी जारी रखना चाहते हैं. हालांकि वो चोटिल हो गए थे जिसके बाद इस दौरे पर अधिक क्रिकेट नहीं खेल सके. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्‍ट में जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड दोनों ही प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा हैं. जहां तक जेम्‍स एंडरसन के अंतरराष्‍ट्रीय करियर की बात है तो उन्‍होंने 168 टेस्‍ट में 639 विकेट हासिल करने के अलावा 194 वनडे मैचों में 269 शिकार किए हैं. इसके अलावा 19 टी20 मुकाबलों में 18 विकेट एंडरसन के खाते में दर्ज हैं.