नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 5 जनवरी से एशेज के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो रही है. ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम पहले ही सीरीज में 3-0 की लीड ले चुकी है और सीरीज अपने नाम कर चुकी है. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया टीम ने ये कारनामा किया और इंग्लैंड को हर डिपार्टमेंट में मात दी. टीम को यहां एक पारी और 14 रनों से जीत हासिल हुई थी. ऐसे में अब चौथे टेस्ट के लिए टीम ने अपनी प्लेइंग 11 का खुलासा कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां अपनी प्लेइंग 11 में सिर्फ एक बदलाव किया है, बाकी की पूरी टीम पिछले मैच की तरह ही है. उस्मान ख्वाजा को यहां ट्रेविस हेड की जगह टीम में मौका मिला है. हेड कोविड 19 से जूझ रहे हैं तो वहीं उस्मान ख्वाजा को साल 2019 के बाद मौका मिल रहा है.
इंग्लैंड में ब्रॉड की वापसी
इंग्लैंड के प्लेइंग 11 की बात करें तो यहां तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन बाहर हो चुके हैं. उनके अलावा क्रिस वोक्स भी बाहर हैं. असिस्टेंट कोच ग्राहक थॉर्प ने कहा है कि, दोनों खिलाडी चोटिल हैं इसलिए उन्हें सिडनी टेस्ट में मौका नहीं मिला है. रॉबिन्सन इंग्लैंड की तरफ से फिलहाल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तीन मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए हैं जहां उनका एवरेज 26 का रहा है. वहीं अगर हम स्टुअर्ट ब्रॉड की बात करें तो ब्रॉड को यहां एडिलेड टेस्ट में मौका मिला था लेकिन उन्हें ब्रिसबेन और मेलबर्न में मौका नहीं दिया गया. इंग्लैंड का ये गेंदबाज 150 मैचों में टीम की तरफ से दूसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज है. ब्रॉड ने 526 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन ब्रॉड के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी है. जी हां साल 2007 में भारत के युवराज सिंह उनके एक ओवर में 6 छक्के जड़ चुके हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, कैमरोन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैड.