The Hundred : वर्ल्ड कप में 150 की रफ्तार से बॉलिंग में ढाया कहर, अब 6 छक्कों से सिर्फ 30 गेंद में 83 रन ठोक मचाया कोहराम

 The Hundred : वर्ल्ड कप में 150 की रफ्तार से बॉलिंग में ढाया कहर, अब 6 छक्कों से सिर्फ 30 गेंद में 83 रन ठोक मचाया कोहराम

इंग्लैंड के लिए कभी साल 2012 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाले जैमी ओवर्टन (Jamie Overton) ने अब बल्ले से धमाल मचा डाला है. द हंड्रेड टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए अभी तक सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने वाले जैमी ने 6 छक्के और 9 चौके से 83 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर ना सिर्फ फैंस का दिल जीता. बल्कि अपनी टीम मैचेस्टर ओरिजिनल को भी बारिश से बाधित मैच में 40 रनों से जीत दिला डाली. 100-100 गेंद वाले हंड्रेड टूर्नामेंट के मैच को बारिश के चलते 90-90 गेंदों का कर दिया गया था. जिसमें मैनचेस्टर की टीम ने पहले खेलते हुए 90 गेंदों में जैमी की पारी से 6 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके जवाब में नॉर्थन सुपरचार्जर्स की टीम 90 गेंदों में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और उसे 40 रन से हार का सामना करना पड़ा.

 

जैमी ने खेली तूफानी पारी


द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट का 18वां मैच मैनचेस्टर और नॉर्थन सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया. जिसे बारिश के चलते 100-100 गेंदों की बजाए 90-90 गेंदों का कर दिया गया था. इसमें मैंनचेस्टर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 8 रन के स्कोर तक ही दो विकेट गिर चुके थे. उसके बाद लौरी इवांस ने 18 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के से 41 रन बनाकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. जबकि बाद में नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए जैमी ओवर्टन ने 30 गेंदों में तूफानी अंदाज से 9 चौके और छह छक्के लगाए और 83 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे मैनचेस्टर ने 90 गेंदों में 6 विकेट पर 182 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

 

उस्मा मीर ने चटकाए चार विकेट 


183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्थन सुपरचार्जर्स की टीम को टॉम बेंटन और मैथ्यू शार्ट ने 49 रनों की ओपनिंग में शुरुआत दिलाई. लेकिन तभी 18 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के से 37 रन बनाकर मैथ्यू शार्ट चलते बने. इसके बाद लगातार विकेट गिरे और 84 रन के स्कोर तक सुपरचार्जर्स की आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. जिससे उनकी टीम संभल नहीं सकी और 90 गेंदों में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकी और उसे 40 रन से हार झेलनी पड़ी. मैनचेस्टर के लिए सबसे 20 गेंदों में 19 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट उस्मा मीर ने चटकाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs WI : हवा में लगाई छलांग, तिलक वर्मा की शॉट पर अद्भुत कैच लेकर छा गए रोस्टन चेस, फैंस ने की तारीफ

IND vs WI: हार्दिक पंड्या ने जीत के बाद किनसे कहा ज्यादा जिम्मेदारी लेनी होगी? सीरीज बराबर करने पर कह दी यह बात