टिम साउदी का गेंद से धमाका, 12 रन देकर अकेले कर डाली आधी टीम आउट, इस लीग में छाया कीवी गेंदबाज

टिम साउदी का गेंद से धमाका, 12 रन देकर अकेले कर डाली आधी टीम आउट, इस लीग में छाया कीवी गेंदबाज
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते टिम साउदी

Story Highlights:

टिम साउदी ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में कमाल कर दियासाउदी ने कुल 5 विकेट लिए

न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी ने सोमवार (12 अगस्त) को बर्मिंघम फीनिक्स के लिए ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ हंड्रेड मैच में धमाकेदार प्रदर्शन किया. बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए मैच के दौरान दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 20 गेंदों में 12 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उन्होंने टॉम बैंटन, जो रूट, टॉम अलसोप, लुईस ग्रेगरी और सैम कुक को आउट करके रॉकेट्स को 100 गेंदों में 118 रनों पर रोकने में मदद की.

अकेले 5 बल्लेबाजों को साउदी ने किया आउट


इसके बाद फीनिक्स ने 119 रनों के लक्ष्य को 93 गेंदों में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. साउदी के जरिए 12 रन देकर 5 विकेट लेना द हंड्रेड मेन्स कॉम्पिटिशन के इतिहास में दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन है. साउदी के शानदार प्रदर्शन का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान के शानदार प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर फैंस लगातार उनकी तारीफ कर रहे हैं.

साउदी के अलावा क्रिस वुड ने फीनिक्स के लिए दो विकेट चटकाए. मेहमान टीम के लिए अलसोप ने 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे, जबकि इमाद वसीम ने 29 रन का योगदान दिया.

 

बता दें कि साउदी हंड्रेड पुरुष प्रतियोगिता में पांच विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बन गए हैं. केल्विन हैरिसन, हेनरी ब्रूक्स, मर्चेंट डी लैंग, जोशुआ लिटिल, इमरान ताहिर और सैम करन अन्य हैं. दिलचस्प बात यह है कि अब तक किसी भी गेंदबाज ने 100 गेंदों की प्रतियोगिता में कई बार पांच विकेट नहीं लिए हैं. साउदी ने पुरुष हंड्रेड में आठ मैचों में 11.06 की औसत से 16 विकेट लिए हैं.

 

ये भी पढ़ें:

हार्दिक पंड्या का रेड बॉल करियर खत्म हो चुका है? दलीप ट्रॉफी को लेकर क्या बोर्ड ने पंड्या से की बात, जानें पूरी सच्चाई

बांग्लादेश सीरीज से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट में होने जा रहा है बड़ा बदलाव, वहाब रियाज की जगह होगी नई नियुक्ति, अनुशासन पर होगा फोकस

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका ने चली बड़ी चाल, पूर्व अंग्रेज क्रिकेटर को ही दे दी बैटिंग कोच की जिम्मेदारी