भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स दी हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. वह नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स टीम का हिस्सा थे. जेमिमा रॉड्रिग्स की कलाई में फ्रेक्चर हुआ है. टीम में उनकी जगह आयरलैंड की खिलाड़ी गेबी लुईस को लिया गया है. हालांकि वह दो ही मैच खेल पाएंगी. जेमिमा रॉड्रिग्स को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान बारबडोस के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी. बारबडोस की गेंदबाज शकीरा सलमान की गेंद से उनकी दायीं कलाई पर चोट लगी थी. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने टेप बांधकर टूर्नामेंट खेला था. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में 146 रन बनाए थे और रन बनाने में पांचवें नंबर पर रही थीं.
जेमिमा की चोट भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है. भारत को अगले महीने इंग्लैंड से वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. साथ ही अक्टूबर की शुरुआत में एशिया कप भी होना है. जेमिमा अभी जोरदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनकी चोट भारत के लिए चिंताजनक है.
बढ़िया फॉर्म में है जेमिमा
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से जुड़ने के बारे में लुईस ने कहा, ''मैं हंड्रेड में फिर से लौटकर उत्साहित हूं. पिछले साल मैंने यह टूर्नामेंट खेला है. आयरलैंड और सुपरचार्जर्स के बीच कमिटमेंट की भागदौड़ रहेगी लेकिन मैं तय करूंगी कि मैं दोनों टीमों के लिए पूरी तरह योगदान दे सकूं.'