आयुष म्हात्रे का यह कैसा खेल! सीनियर क्रिकेट में हिट, अंडर 19 मैचों में रहे पिट, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

आयुष म्हात्रे का यह कैसा खेल! सीनियर क्रिकेट में हिट, अंडर 19 मैचों में रहे पिट, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े
आयुष म्हात्रे भारतीय अंडर 19 टीम के कप्तान हैं. (Photo: Getty)

Story Highlights:

आयुष म्हात्रे का सीनियर लेवल पर तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

आयुष म्हात्रे अपने खेल से आईपीएल में भी धमाचौकड़ी मचा चुके हैं.

आयुष म्हात्रे लेकिन अंडर 19 वनडे मैचों में बड़े रन नहीं जुटा पाए हैं.

आयुष म्हात्रे अभी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. लेकिन इस टीम के लिए खेलते हुए वे 50 ओवर के मुकाबलों में असर नहीं डाल पाए हैं. आयुष म्हात्रे के अंडर 19 क्रिकेट में खराब प्रदर्शन का सिलसिला वर्ल्ड कप 2026 के पहले मुकाबले में अमेरिका के सामने भी जारी रहा. यहां वे 19 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए. मुंबई से आने वाले इस युवा क्रिकेटर का प्रदर्शन जूनियर और सीनियर लेवल क्रिकेट में एकदम उलट रहा है. सीनियर लेवल पर उन्होंने कमाल किया है तो जूनियर क्रिकेट में वे अभी जूझ रहे हैं.

म्हात्रे अंडर वनडे मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. इस दौरान 15 पारियों में 10.8 की औसत से 162 रन उनके नाम हैं. 38 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है जो पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 एशिया कप में आया था. चौंकाने वाली बात है कि यह खिलाड़ी अंडर 19 वनडे मैचों में 15 में से पांच पारियों में ही दहाई का आंकड़ा पार कर सका है. सात बार वे पांच से भी कम के स्कोर पर आउट हुए हैं. 

आयुष म्हात्रे ने लिस्ट ए क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन किया है

 

अब अगर म्हात्रे के खेल को सीनियर क्रिकेट में देखा जाए तो यहां उन्होंने 50 ओवर फॉर्मेट में सात पारियां खेली हैं. इनमें 65.4 की औसत व 135.50 की स्ट्राइक रेट से 458 रन उनके नाम हैं. दो शतक व एक अर्धशतक उनके बल्ले से आया है. म्हात्रे की ये पारियां मुंबई के लिए आई हैं. वहीं इस टीम की ओर से खेलते हुए वे दो टी20 शतक भी लगा चुके हैं. उन्होंने ये दोनों शतक हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छह पारियों के अंदर लगाए थे. सीनियर लेवल पर उन्होंने 13 टी20 मैच में 56.50 की औसत व 175.46 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

आईपीएल में भी है म्हात्रे की धूम

 

यह बल्लेबाज आईपीएल का भी हिस्सा हैं. उन्हें आईपीएल 2025 के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने लिया था. तब उन्होंने सात मैच खेले थे और एक अर्धशतक से 240 रन बनाए थे. तब उनकी औसत 34.28 और स्ट्राइक रेट 188.97 की रही है.