IND U19 vs NZ U19: म्हात्रे-सूर्यवंशी के तूफान से भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को पीटा, अब सुपर सिक्सेज की जंग

IND U19 vs NZ U19: म्हात्रे-सूर्यवंशी के तूफान से भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, न्यूजीलैंड को पीटा, अब सुपर सिक्सेज की जंग
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी. (Photo: Getty)

Story Highlights:

भारत की तरफ से बॉलिंग में आरएस अम्बरीश और हेनिल पटेल ने कमाल किया.

भारत का सुपर सिक्सेज में पहला मैच जिम्बाब्वे के साथ 27 जनवरी को है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के ग्रुप स्टेज का अंत जीत की हैट्रिक के साथ किया. उसने आखिरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 141 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराया. टीम इंडिया को डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत 37 ओवर में 130 रन का लक्ष्य मिला था. कप्तान आयुष म्हात्रे (53)के अर्धशतक और वैभव सूर्यवंशी (40) की तूफानी पारी से टीम इंडिया ने 13.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. इससे पहले आरएस अम्बरीश के चार और हेनिल पटेल के तीन विकेटों के चलते न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवर में 135 रन पर सिमट गई.

भारतीय टीम इस जीत के साथ अपने ग्रुप में टॉप पर रही. उसने सुपर सिक्सेज में पहले ही जगह बना ली थी. इस जीत के साथ वह चार अंक लेकर सुपर सिक्सेज में गई है. यहां भारत का पहला मैच 27 जनवरी को जिम्बाब्वे के साथ है. फिर 1 फरवरी को पाकिस्तान से उसकी टक्कर है.

भारतीय बॉलर्स के आगे नहीं टिके न्यूजीलैंड के बल्लेबाज

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप के मुकाबले में बारिश ने खलल डाला. इसकी वजह से ओवर्स मे कटौती हुई और इसे 37 ओवर का कर दिया गया. भारतीय तेज गेंदबाजों ने मददगार हालात में कमाल किया और न्यूजीलैंड के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. अम्बरीश ने सबसे पहले ह्यूगो बोग (4) को विकेट के पीछे अभिज्ञान कुंडु के हाथों कैच कराया फिर कप्तान टॉम जॉन्स (2) को म्हात्रे के हाथों लपकाया. इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे और 22 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी.

निचले क्रम में कैलम सैमसन (37), सेल्विन संजय (28), जैकब कॉटर (23) ने अहम रन जुटाते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. अम्बरीश ने 29 रन देकर चार शिकार किए तो हेनिल ने 23 रन देकर तीन बल्लेबाजों को आउट किया. खिलन पटेल, मोहम्मद एनान और कनिष्क चौहान को एक-एक कामयाबी मिली.

स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में किया रिप्लेस, ICC का आया बयान