अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. आयुष म्हात्रे की कप्तानी में 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई. विहान मल्होत्रा को उपकप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया में दो विकेटकीपर- अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह के रूप में रखे गए हैं. भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी का हिस्सा है. इसमें उसके साथ न्यूजीलैंड, अमेरिका, बांग्लादेश भी है.
भारतीय अंडर टीम वर्ल्ड कप में 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से अभियान शुरू करेगी. यह मैच बुलावायो में होना है. इसके बाद 17 जनवरी को बांग्लादेश और 24 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप मैच है.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरॉन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन.
भारत अंडर 19 वर्ल्ड कप में किस ग्रुप का हिस्सा, क्या है शेड्यूल
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन्हें चार-चार के चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज के बाद हर सुपर सिक्स राउंड होगा. फिर सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाना है. अंडर 19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से शुरू होकर 6 फरवरी तक चलेगा. जिम्बाब्वे और नामीबिया इसकी मेजबानी कर रहे हैं.

