U19 World Cup 2026: भारत के ख‍िलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार की टूटी नाक, वर्ल्ड कप से भी हुआ बाहर

U19 World Cup 2026: भारत के ख‍िलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के स्टार की टूटी नाक, वर्ल्ड कप से भी हुआ बाहर
प्रैक्ट‍िस के दौरान शयान के नाक पर गेंद लगी. (PC: Getty)

Story Highlights:

मोहम्मद शयान अंडर 19 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.

प्रैक्ट‍िस के दौरान शयान के नाक पर गेंद लगी.

भारत के ख‍िलाफ अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच से पहले पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला अंडर-19 वर्ल्ड कप के चौथे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला करेगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला अहम है. यानी एक तरह से यह मुकाबला नॉकआउट मैच बन गया है. इससे पहले पाकिस्तान का स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद शयान चोट के कारण टूर्नामेंट से  बाहर हो गए हैं, जिससे पाकिस्तान की तैयारियों को झटका लगा है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्ट‍ि कर दी है. 

भारत-पाकिस्तान मैच से चौथे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला 


ऑस्ट्रेलिया पहले ही ग्रुप एक से फाइनल चार में पहुंच गया था, जबकि अफगानिस्तान ने आयरलैंड पर 191 रनों की शानदार जीत के बाद बाकी जगह पक्की कर ली. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराकर ग्रुप दो से सेमीफाइनल का क्वालिफिकेशन पक्का कर लिया. अब चौथे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. भारत फिलहाल अपने मुकाबले से पहले फायदे में है. उनके तीन मैचों में छह पॉइंट्स और बेहतर नेट रन रेट है, जबकि पाकिस्तान के चार पॉइंट्स हैं.

भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय 
 

भारत पाकिस्तान पर जीत के साथ टेबल टॉपर बन जाएगा और सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा. अगर भारत मुकाबला गंवा भी देता है, तब पाकिस्तान के भारत के बराबर छह पॉइंट हो जाएंगे, मगर नेट रन रेट के आधार पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.  पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 300 से ज्यादा रन बनाकर 85 या उससे ज्यादा अंतर से मुकाबला जीतना होगा. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्हें 35 ओवर के अंदर टारगेट हासिल करना होगा, जो भारतीय टीम के सामने उसके लिए असभंव है. 

संजू क्या पांचवें T20I में टीम इंडिया से हो जाएंगे बाहर? बैटिंग कोच ने दिया जवाब