साउथ अफ्रीका की अंडर 19 टीम ने इतिहास रच दिया है. तंजानिया के खिलाफ टीम ने अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया. अफ्रीकी टीम ने 5 विकेट गंवा 397 रन ठोके. ये साउथ अफ्रीका की टीम का टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. टीम की ओर से मोहम्मद बुलबुलिया और जेसन रोल्स ने शतक ठोका. साउथ अफ्रीका ने इसके साथ अपना पिछला अंडर 19 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नामीबिया के खिलाफ टीम ने साल 2012 में 6 विकेट गंवा 359 रन बनाए थे. वहीं उन्होंने श्रीलंका के भी जापान के खिलाफ ठोके गए 391 रन को पीछे छोड़ दिया है.
साउथ अफ्रीका की सबसे बड़ी जीत
साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ तंजानिया के खिलाफ अंडर 10 में सबसे बड़ी जीत हासिल कर ली है जो 329 रन की है. यूथ वनडे में ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम ने अंडर 19 में 278 रन की जीत हासिल की थी.
68 पर ढेर हुई तंजानिया की टीम
तंजानिया की टीम के सामने बेहद बड़ा स्कोर था और पूरी टीम 50 ओवरों में सिर्फ 68 रन पर ढेर हो गई. तंजानिया की ओर से सिंबा बाकी ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए. 39 रन पर ही टीम के 5 विकेट गिर चुके थे. साउथ अफ्रीका की ओर से बयांडा मजोला ने 2 और जेसन रोल्स ने 2 विकेट लिए. तंजानिया के टॉप 5 बैटर्स ने मिलकर सिर्फ 16 रन बनाए.
टेबल की बात करें तो ग्रुप ए में फिलहाल श्रीलंका ने टॉप किया है. वहीं ग्रुप बी में भारत ने दोनों मैच जीतकर टॉप किया है. ग्रुप सी में इंग्लैंड और ग्रुप डी में अफगानिस्तान की टीम टॉप पर है.

