अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम ने 28 रन से मुकाबला जीत लिया. अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवा 266 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 47.4 ओवरों में 238 रन पर ढेर हो गई. अफगानिस्तान की ओर से प्लेयर ऑफ द मैच उजेरुल्लाह नियाजई को मिला जिन्होंने 51 रन और 2 कैच पकड़े.
पाकिस्तान की हार
इंग्लैंड के आगे पाकिस्तान की टीम पस्त हो गई. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग की और 210 रन पर टीम ढेर हो गई. इसके जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 46.3 ओवरों में 173 रन ही बना सकी. इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही लेकिन मिडिल ऑर्डर में सैलेब फॉलकॉनर ने 73 गेंदों पर 66 रन ठोके. वहीं रैल्फी एलबर्ट ने 25 रन बनाए. पाकिस्तान की ओर से अहमद हुसैन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप पूरी तरह पस्त हो गई. टीम के कप्तान फरहान युसूफ ने सबसे ज्यादा 86 गेंदों पर 65 रन ठोके. फरहान ने 4 छक्के और 3 चौके लगाए. इसके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 173 रन पर ढेर हो गई.
ऑस्ट्रेलिया की 8 विकेट से जीत
ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड मुकाबले की बात करें तो आयरलैंड ने 7 विकेट गंवा 235 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 39.4 ओवरों में ही 2 विकेट गंवा 237 रन ठोक मैच जीत लिया. आयरलैंड की ओर से फ्रेडी ओगल्बी ने 49, रॉब ओ ब्रायन ने 79 रन ठोके. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इसमें स्टीवन होगन ने शतक ठोका और 111 गेंदों पर 115 रन बनाए. वहीं नीतेशन सैमुअल ने 77 रन ठोके.

