U19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर 6 टीमें, पाकिस्तान पर संकट तो जानें भारत का हाल ?

U19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की रेस से बाहर 6 टीमें, पाकिस्तान पर संकट तो जानें भारत का हाल ?
पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ी

Story Highlights:

U19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमों ने लिया हिस्सा

सुपर सिक्स में 12 टीमों के बीच मुकाबले

U19 World Cup 2026: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. ग्रुप स्टेज से चार टीमें बाहर हो गईं, जिसके बाद 12 टीमों के बीच सुपर सिक्स के मुकाबले खेले गए. अब सुपर सिक्स स्टेज में ज्यादातर टीमों के सिर्फ एक-एक मैच बाकी रह गए हैं. 12 में से छह टीमें पहले ही बाहर हो चुकी हैं, जबकि बाकी छह में से चार टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी. ऐसे में पाकिस्तान पर भी संकट आ पड़ा है.


वहीं सुपर सिक्स के दूसरे ग्रुप की बात करें तो भारत ने सेमीफाइनल के लिए लगभग क्वालिफाई कर लिया है. जबकि जिम्बाब्वे, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें बाहर हो चुकी हैं. अब पाकिस्तान, इंग्लैंड और भारत के बीच दो स्थानों के लिए मुकाबला जारी है.

पाकिस्तान का क्या समीकरण होगा ?


टीम इंडिया के नाम तीन मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं और उसका नेट रन रेट 3.337 है. वहीं पाकिस्तान के नाम तीन मैचों में दो जीत से चार अंक हैं और उसका नेट रन रेट 1.484 है. पाकिस्तान का अब आखिरी मुकाबला भारत से 1 फरवरी को है. इस मैच में पाकिस्तान को भारत को सिर्फ हराना ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से हराना होगा, तभी वह नेट रन रेट के मामले में भारत को पछाड़ पाएगा. अन्यथा भारत के लिए सेमीफाइनल की राह आसान होगी. अगर भारत पाकिस्तान को हरा देता है, तो सेमीफाइनल में उसका खेलना पक्का हो जाएगा.

ये भी पढ़ें : -