वैभव सूर्यवंशी के नाम 14 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ख‍िलाफ फिफ्टी ठोक रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी के नाम 14 साल की उम्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के ख‍िलाफ फिफ्टी ठोक रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ फिफ्टी लगाई. (PC: Getty)

Story Highlights:

वैभव सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के ख‍िलाफ फिफ्टी लगाई.

सूर्यवंशी ने 67 गेंदों में 72 रन बनाए.

U-19 World Cup: भारत के वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार 17 जनवरी को इतिहास रच दिया.  वह 15 साल के होने से पहले U19 वर्ल्ड कप में हाफ सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.  बिहार के बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने बांग्लादेश के खिलाफ U19 वर्ल्ड कप 2026 के अपने दूसरे ग्रुप A मैच में भारत के लिए फिफ्टी लगाई.  उन्होंने 67 गेंदों में 72 रन बनाए. उन्होंने 14 साल और 296 दिन की उम्र में हाफ सेंचुरी लगाई. 

30 गेंदों में फिफ्टी 

वैभव को 30 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. उन्होंने 13वें ओवर की छठी गेंद पर एक रन लेकर 50 रन का आंकड़ा छुआ.  इस टूर्नामेंट में अमेरिका के ख‍िलाफ भारत के पहले मैच में सूर्यवंशी बैटिंग से प्रभावित नहीं कर पाए थे. उन्होंने  108 रन के चेज में आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत की, लेकिन 4 गेंदों में सिर्फ 2 रन ही बना पाए. बारिश से प्रभावित इस मैच में सूर्यवंशी को रन चेज के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर ऋत्विक अप्पिडी ने पवेलियन भेज दिया‌.

U19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर

बल्ले से फ्लॉप शो के बावजूद उन्होंने U19 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर (14 साल, 294 दिन) बनकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया. उन्होंने कनाडा के बैट्समैन नीतीश कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा. नीतीश 15 साल और 245 दिन के थे, जब उन्होंने 15 जनवरी 2010 को क्राइस्टचर्च में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कनाडा के लिए अपना पहला U19 वर्ल्ड कप मैच खेला था. USA के खिलाफ मैच में वैभव ने एक विकेट भी लिया. अमेरिका की पारी के 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने नीतीश सुदिनी को आउट किया, जिन्होंने नंबर 7 बैट्समैन के तौर पर 52 गेंदों में 36 रन बनाए थे. 

शुभमन गिल अपने साथ क्यों लेकर चलते हैं तीन लाख की मशीन, जानें क्या है काम?